ओडिशा में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात…आदिवासी महिला को पहले पीटा, फिर जबरदस्ती खिलाया मल
Odisha News: ओडिशा के बलांगीर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने की घटना सामने आई है. जहां 20 साल की आदिवासी युवती के साथ छे़ड़छाड़ और हिंसा करने का मामला सामने आया है. यहां पीड़ित लड़की ने एक व्यक्ति पर उसके साथ मारपीट करने, जातिवादी टिप्पणी करने और उसे जबरन मानव मल खिलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. बता दें कि, इस घटना के बाद से स्थानीय आदिवासी समुदाय में काफी रोष है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बलांगीर जिले के कांटाबांजी इलाके की है. जहां बीते 16 नवंबर को जब आदिवासी युवती गांव के तालाब से नहाकर घर लौट रही थी. उस दौरान लड़की ने आरोप लगाया कि गांव के ही अभय बाग ने उस पर हमला किया और जातिसूचक गालियां दीं. फिलहाल, इस मामले को लेकर पीड़ित आदिवासी लड़की ने बंगोमुंडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 20 साल की आदिवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, आरोपी अभय बाग ने उसकी छाती पर हाथ मारकर उसे नीचे गिरा दिया. इस दौरान जब पीड़िता की बुजुर्ग मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की और गाली-गलौज की. इस दौरान पीड़ित लड़की ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी बाग ने हाथ में गंदगी लाकर उसके चेहरे पर मानव मल लगाया और उसे जबरदस्ती खिलाने की कोशिश की.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि यह घटना आरोपी गैर-आदिवासी व्यक्ति के खिलाफ उसके द्वारा किए गए विरोध के प्रतिशोध में की गई, क्योंकि उसने उसकी कृषि भूमि पर ट्रैक्टर चलाया था और उसकी फसलों को नुकसान पहुंचाया था.
DSP बोले- फरार चल रहे आरोपी को जल्द किया जाएगा अरेस्ट
इस मामले पर कांटाबांजी उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गौरांग चरण साहू ने कहा कि फिलहाल, आरोपी अभय बाग फरार चल रहा है, लेकिन उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. हालांकि, इस घटना से स्थानीय आदिवासी संगठनों में आक्रोश फैल गया है. जिसके बाद से आदिवासी समाज पुलिस और जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.
आदिवासी कल्याण संघ ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की
इसके अलावा आदिवासी कल्याण संघ के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे.