..और मिथुन चक्रवर्ती की हो गयी पॉकेटमारी: धनबाद चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मिथुन दा के साथ हुआ कांड, चुनावी रैली के दौरान कर दिया पॉकेट साफ

..and Mithun Chakraborty got pickpocketed: A scandal happened with Mithun da who arrived in Dhanbad for election campaign, his pockets were cleaned during the election rally.

Mithun Chakarvarti: चुनाव प्रचार के लिए धनबाद आये मिथुन चक्रवर्ती के साथ खेला हो गया। मिथुन दा का किसी ने पॉकेट ही मार लिया। बॉलीवुड स्टार व भाजपा नेता आज धनबाद में प्रचार के लिए पहुंच थे। इसी दौरान भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अजीबो-गरीब घटना हो गई। निरसा में जनसभा के दौरान किसी ने पर्स चोरी कर लिया। भाजपा कार्यकर्ता मंच से यह घोषणा करते रहे कि जिसने भी पर्स लिया है, वो उसे लौटा दो।

यहां देखें वीडियो…

दरअसल, निरसा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए निरसा पहुंचे थे। इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया से बात की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उनका झारखंड से गहरा संबंध है, विशेषकर यहां के आदिवासियों से, जिन्हें वे अपनी फिल्म “मृगया” से जोड़ते हैं।

 

1976 में आई इस फिल्म में मिथुन ने आदिवासी घिनुआ का किरदार निभाया था. जिसने उन्हें देश और दुनिया में एक पहचान दिलाई थी. मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि आज वे उसी समुदाय के बीच आकर राज्य में बदलाव का संदेश देने आए हैं। इस फिल्म में मैंने आदिवासी युवक का रोल अदा किया था। इस फिल्म ने मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी। जब तक झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक आदिवासियों या आम लोगों को उनका हक नहीं मिलेगा।

 

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- झामुमो या कांग्रेस की सरकार न तो आदिवासियों की भला करने वाली है और न ही आम नागरिकों का। झारखंड के लोगों ने मुझे काफी प्यार दिया है और उन्हीं का प्यार मुझे खींचकर धनबाद लाया है।

Related Articles

close