….और CRPF जवान की तड़प-तड़प कर हो गयी मौत : घायल अवस्था में रात भर पड़ा रहा… और सुबह थाने से आया फोन, तब मिली परिजनों को मौत की जानकारी
जमशेदपुर: सड़क हादसे का शिकार हुए CRPF जवान की तड़प-तड़पकर मौत हो गयी। हादसा देर रात की बतायी जा रही है, सुनसान सड़क पर हुए हादसे की जानकारी रातभर को किसी को नहीं हुई, लिहाजा घायलावस्था में जवान सड़क पर ही पड़ा रहा और फिर घायलावस्था में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना परिजनों को तब मिली, जब जवान का शव पुलिस ने सुबह मिली सूचना के आधार पर थाने लेकर आयी। पत्नी को फोन कर थाना बुलाया गया, जहां शव की पहचान CRPF जवान प्रशांत पांडे के रूप में की।
घटना जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत डीबीएमएस स्कूल के पास की बताया जा रही है। मृतक प्रशांत पांडेय हलुदबनी के रहने वाले थे। 37 वर्षीय प्रशांत पांडे घर से किसी कामबश निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार सुबह तब हुई, जब कदमा पुलिस ने पत्नी के नंबर पर फोन किया और घटना की जानकारी दी। प्रशांत ने NSG कमांडो की ट्रेनिंग भी ले रखी थी। वह कई बड़े नेताओं की सिक्युरिटी में तैनात रहे थे।
मृतक जवान प्रशांत पांडेय छत्तीसगढ में पदस्था था और छुट्टी में अपने घर जमशेदपुर आया था। दुर्गापूजा की छुट्टी अब खत्म कर वो लौटने ही वाला था। प्रशांत के बड़े भाई अभिषेक पांडे सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक प्रशांत बीती शाम घर में यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर एम वापस आ जायेगा पर वह वापस नही आया। परिजन घटनास्थल पर भी गए। घटना के बाद प्रशांत रात भर घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा।