…और मजिस्ट्रेट ही थे नशे में टुन्न, एग्जाम ड्यूटी में तैनात अधिकारी मिले नशे में, हुए गिरफ्तार

भोजपुर। सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ड्यूटी में तैनात अफसर शराब के नशे में टल्ली मिला। परीक्षा केंद्र में इंस्पेक्शन के लिए जब फ्लाइंग स्कावाड की टीम पहुंची तो सीओ दयाशंकर झा नशे में मिले। जिसके बाद उन्हें थाना लगाया गया, शराब पीने की पुष्टि के बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी है। मामला आरा शहर के केजी रोड स्थित गर्ल्स स्कूल परीक्षा केन्द्र का है, जहां सीओ दयाशंकर झा की तैनाती मजिस्ट्रेट के रूप में थी।

जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के आरा शहर में रविवार को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar Police Bharti) के दौरान एक परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात एक सीओ दयाशंकर झा को पुलिस (Bihar Police) ने शराब के नशे में होने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद नवादा थाना पुलिस (Bihar Police) वहां पहुंच गई और हिरासत में लेकर सीओ को थाने ले लाई।

पुलिस ने थाने में अफसर का ब्रेथ एनलाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस (Patna Police) के अनुसार नई नियमावली के तहत सनहा अंकित करते हुए कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी है। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे नई नियमावली में पहली बार शराब पीते पकड़े जाने पर जुर्माना का प्रावधान है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story