आंगनबाड़ी सेविका हत्या : आशिकी के चक्कर में पति ने ली पत्नी की जान…बेटे ने बताया, कैसे पापा ने की मम्मी की हत्या…जंगल में पहले…
साहिबगंज: आंगनबाड़ी सेविका हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्यारे पिता ने कैसे मां की हत्या की इसका राज बेटे ने ही खोल दिया है। बेटे ने बताया है कि कैसे पिता मां को जंगल ले गया और हत्या के बाद अकेले वापस लौटा।
साहिबगंज जिला अंतर्गत बांझी चटकी में आंगनबाड़ी सेविका का शव कई टुकड़ों में मिला था। घटना 27 अप्रैल की है जहां पिता तलु किस्कू ने मां मालोती की हत्या कर दी थी। बेटे रोबेन किस्कू ने बताया कि पिता मां को लेकर झरने पर गये थे। पिता ने मारपीट कर मालोती का सिर भी फोड़ दिया था। शाम को कपड़े पर लगा खून साफ करने के बहाने मालोती को झरने पर ले गया था। रोबेन ने जब रात को उसने पिता से पूछा कि मां कहां है, तो तलु ने उल्टा सवाल किया कि क्या तुम्हारी मां तुम्हें बताकर नहीं गई कि कहां जा रही है। पिता ने बेटे के सामने अनजान बनने की कोशिश की।
बेटे रोबेन ने पुलिस को बताया कि पिता किसी महिला से फोन पर बात करते थे। इस बात को लेकर दोनों को कई बार झगड़ा होता था। मां मालोती विरोध करती थी। रोबेन ने बताया कि हत्या के बाद दादा-दादी ने भी धमकाया था कि यदि पुलिस को बताया तो उसकी भी हत्या हो सकती है। दादा दादी ने कहा था कि पुलिस पूछे तो कुछ मत बताना। पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी एक साल से बोरियो संताली स्थित अपने मायके में रहती थी। इसी अप्रैल को रोबेन का नामांकन बीरबल कांदर स्थित एक स्कूल में हुआ था। इसके बाद से वह पिता के साथ रहने लगा था। मालोती की हत्या के बाद उसके तीनों बच्चे दहशत में है। फिलहाल तीनों बच्चे अपने नाना-नानी के पास बोरियो संताली में रह रहे हैं।
हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति तलु किस्कू को हिरासत में ले लिया है। कोर्ट ने 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस इस मामले में पता लगा रही है कि शरीर के दूसरे हिस्से कहां पर हैं। साहिबगंज के बांझी स्थित चटकी जंगल में मानव अंग के अवशेष मिले थे, इसकी जांच के बाद पुलिस इस मामले सामने आ गया।