PM आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने से नाराज पीड़ित ने DM कार्यालय में लगाई आग, मची खलबली

Angered by not getting the second installment of PM Awas Yojana, the victim set fire to the DM office

बाराबंकी। भ्रष्ट्राचार की जड़ सिस्टम में इस कदर अपनी जगह बना ली की पीड़ित सरकारी बाबू और दफ्तर के चक्कर काटते काटते मौत को गले लगाने को मजबूर हो जाता है। ऐसा ही एक घटना सामने आई जिसमें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डीएम कार्यालय के सामने तेल छिड़क कर एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया।

प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त रोक जाने से तहसील दिवस में शिकायत की थी, सुनवाई न होने से परेशान जुबेर नाम के शख्स ने डीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने फैसला लिया था। हालांकि मौक पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उसे बचा लिया। डीएम सत्येंद्र कुमार झा ने तत्काल पंचायत सचिव को निलंबित कर पीड़ित की सारी समस्याओं का समाधान कर दिया।

रामनगर तहसील क्षेत्र डीह अशोकपुर चाचू सराय निवासी जुबेर बकई की पत्नी जाहिदा खातून को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। इसकी दूसरी किश्त के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा था। हालांकि जब उसे निराशा हाथ लगी बुधवार को बाराबंकी के जिलाधिकारी कार्यालय पर तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे वो काफी झुलस गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में आग बुझाकर वहां से हटाया। घटना के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया।

पीड़ित जुबेर ने आरोप लगाया कि गांव में उसे मिलाकर कुल तीन प्रधानमंत्री आवास बनने थे. ग्राम पंचायत सचिव बीना कुमारी उससे जियो टैगिंग और अगली किस्त के लिये 10 हजार रूपये की घूस मांग रही थी, लेकिन वह काफी करीब है और उसके सात छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह किसी तरह एक पल्ली तानकर झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है. ऐसे में वह ग्राम पंचायत सचिव बीना कुमारी को घूस नहीं दे सका. जिसके चलते ग्राम पंचायत सचिव ने बाकी दो आवासों की जियो टैगिंग कर दी और उनकी अगली किस्त भी आ गई, लेकिन उसकी आगली किस्त आज तक नहीं आई है. सचिव उसे लगातार कई विवादों में उलझाती रहीं और उसके आवास को अवैध घोषित करवा दिया. ऐसे में जब उसे इंसाफ नहीं मिला तब उसने खुद को आज आग लगा ली.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story