शिक्षक तबादले से गुस्साये ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया ताला….बोले- अगर नहीं रूका ट्रांसफर, तो स्कूल कर दिया जायेगा बंद…प्रदर्शन भी किया
झाड़ग्राम। झारखंड बंगाल सीमा पर झाड़ग्राम के आमतालिया प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का तबादला हुआ तो परिजनों ने गुस्से में स्कूल में ही ताला जड़ दिया। परिजनों का कहना था कि अगर शिक्षक का तबादला रद्द नहीं हुआ तो स्कूल को बंद रखा जायेगा। अभिभावकों का गुस्सा देखकर शिक्षा विभाग में खलबली मच गयी। दरअसल पिछले स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक सोमनाथ महतो का तबादला हुआ था। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच सोमनाथ महतो काफी लोकप्रिय हैं, लिहाजा उसके तबादले के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा।
पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र स्थित आमतोलिया प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सोमनाथ महतो को स्कूल से जाने नहीं देन की बात पर ग्रामीण अड़े हैं। गुरुवार को शिक्षक के तबादले के विरोध में हाथों में तख्तिया लिये परिजन स्कूल पहुंच गये और स्कूल में ताला बंद कर । यह स्कूल झारखंड के चाकुलिया स्थित सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है. शिक्षक सोमनाथ महतो के तबादले की जानकारी मिलते ही गुरुवार को विद्यालय परिसर में बच्चों और उनके अभिभावकों की भीड़ जुट गयी।