नाराज शिक्षक करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, डेढ़ साल से मांग पूरा होने का इंतजार कर रहे सहायक अध्यापकों का सब्र टूटा

रांची।सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। शनिवार को पहले पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे और फिर रैली के शक्ल में निकलकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ये प्रदर्शन होगा। आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों से संबंधित सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 लागू किया है, लेकिन कई प्रावधान अभी तक लागू नहीं किये हैं। लिहाजा सहायक अध्यापक नाराज चल रहे हैं।

सहायक अध्यापकों की मांग है कि वेतनमान, EPF और अनुकंपा का लाभ के अलावे आकलन परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द करा कर सहायक अध्यापकों की वेतन वृद्धि की जाये। वहीं सहायक अध्यापकों ने सरकार से अप्रशिक्षित को प्रशिक्षित करने के लिए मौका देने और 4% मानदेय बढ़ोतरी जनवरी 2023 से सभी सहायक अध्यापकों को करने और जेटेट सहायक अध्यापकों की तरह सीटेट को भी मान्यता सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में देकर इसे संशोधित करने की मांग की है।

हालांकि इस संदर्भ में पारा शिक्षकों ने कई बार ज्ञापन भी सौंपा है, लेकिन ज्ञापन का कोई असर ना होते देख अब शिक्षकों ने प्रदर्शन का रुख अख्तियार किया है। एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने इससे पहले चार जून को राज्य के सभी मंत्री ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांगों पर विचार करने का आग्रह किया था, लेकिन सरकार की तरफ से सक्रियता नहीं दिखाये जाने पर अब पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री निवास घेराव करने का ऐलान किया है।

सहायक शिक्षकों का आरोप है कि डेढ़ साल बाद भी राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया है। लिहाजा अब उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है। हालांकि प्रशासनिक तैयारी है कि पारा शिक्षकों को आधी दूरी पर ही बैरिकेट लगाकर रोक दिया जाये। पुलिस की भी तगड़ी व्यवस्था शिक्षकों के प्रदर्शन के मद्देनजर की गयी है।

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं Chocolate Face Mask हफ्तों में चमकने लगेगा स्किन!

Related Articles

close