दारोगा पद पर भर्ती के लिए आवेदन कल से, आनलाइन भरे जायेंगे आवेदन, जानिये पद, उम्र और चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल जानकारी

Applications for recruitment to the post of Inspector will be filled online from tomorrow, know the complete details of post, age and selection process.

Police Recruitment: पुलिस विभाग में नौकरी का शानदार मौका है। दारोगा भर्ती के लिए कल से आवदेन भरे जायेंगे। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSC) गृह विभाग आरक्षी शाखा में आशु सहायक अवर निरीक्षक के 305 पदों के लिए ये भर्तियां होगी।

मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

 

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक बेवसाइट www.bpssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एक अगस्त 2024 तक न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण पत्र धारक होना अनिवार्य है।

 

जारी शर्तों के मुताबिक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है। वहीं आरक्षित श्रेणी, दिव्यांग व सरकारी सेवकों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना एक अगस्त, 2024 से की जाएगी। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची बनाई जाएगी।

 

अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जाएगी।लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का 100 अंकों का सामान्य हिंदी का होगा, इसमें न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अंक मेधा सूची में नहीं जोड़ा जाएगा।

 

दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित होगा, 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए 200 अंक निर्धारित हैं। दो घंटे में सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा।गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक कम कर दिया जाएगा। इसमें मिले नंबरों के आधार पर 6 गुना सफल अभ्यर्थियों का आरक्षण कोटिवार चयन किया जाएगा।

झारखंड में शिक्षक भर्ती को लेकर आया ये अपडेट, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश...

Related Articles

close