कल बटेंगे नियुक्ति पत्र: रांची में कल लगेगा रोजगार मेला.... केंद्रीय मंत्री के हाथों मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में वर्ष 2022 - 23 में कुल 10 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत प्रत्येक में देश के सभी राज्यों के विभिन्न शहरों में रोजगार मेला का आयोजन कर विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।

रांची में रोजगार मेला का आयोजन सेंबो स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में होगा। इसका आयोजन सुबह 9:30 बजे से आरंभ होगा। राज्य में 170 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

71000 युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

  • रोजगार मेला के प्रथम चरण में पूरे भारत में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था।
  • रोजगार मेला के द्वितीय चरण का आयोजन 22 नवंबर को देश के 45 स्थानों पर किया जा रहा है, जिसमें 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देना है।

इसमें भारतीय रेलवे से 62, एसएलबीसी से 19, सीआईएसएफ से 20, इएसआईसी 6, आइटीबीपी से 8, एसएसबी से 39, असम राइफल राइफल से 16 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआईजी बीएस शर्मा ने कहा कि आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को समय से पूर्व सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित रहने को कहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story