20000 घूस लेते गिरफ्तार: SDM के पेशकार को ACB ने घूस लेते पकड़ा, किसान से ले रहा था रिश्वत, कह रहा था, बिना पैसे तो मैं….
रामपुर। एसडीएम के पेशकार को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर कर्मचारी को 20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा है। वह किसान से 20 हजार की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने पेशकार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम के पेशकार मोहम्मद जुनैद ने कृषि भूमि को आवासीय करने के नाम पर किसान से 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें 20 हजार लेते हुए एसीबी ने उसे दबोच लिया।
. पीड़ित किसान और शिकायतकर्ता भगवत शरण ने बताया कि यह हमारी जमीन का मामला था. खेती की जमीन को आवासीय करवाना था. इसके लिए वो फाइल एसडीएम की कोर्ट में थी. एसडीएम के पेशकार ने कहा था कि आपकी फाइल आगे तभी बढ़ेगी, जब आप हमारे साहब के और हमारे पैसे देंगे. इसका खर्च 20,000 रुपये और 10,000 रुपये होगा. रे पास पूरे पैसों का प्रबंध नहीं हो पाया था. आज मेरे पास थोड़े पैसों का प्रबंध हुआ, तो मैं पहुंचा और फिर परेशान होकर मैंने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी।
जैसे ही मैंने 20 हजार रुपये की रिश्वत पेशकार को दी और बाकी के 10 हजार रुपये आगे देने की बात कही, तुरंत ही एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसडीएम के पेशकार का नाम मोहम्मद जुनेद है. अब इनके खिलाफ एंटी करप्शन की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। किसान ने कहा कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता है, लेकिन पेशकार बिना पैसे के फाइल आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद हमारी टीम शिकायकर्ता के साथ गई. पीड़ित ने जुनैद को जैसे ही 20 हजार रुपये की रिश्वत दी, टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के लिए टीम पहले से ही तैयार थी और हमारा ट्रैप सफल हुआ. इस मामले पर मुकद्दमा रामपुर में ही दर्ज होगा. हमारी टीम गई हुई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.