शिक्षक बनते ही प्रेमी ने किया शादी से इनकार, प्रेमिका को देखते ही लगा दी बांध में छलांग, करने लगा बेहोशी का नाटक, फिर...

बांका । बेरोजगार था तो खूब प्यार मोहब्बत की बातें की...शादी तो छोड़िये, सात जन्म तक वादा निभाने की बात कही, चांद-सितारे तोड़ लाने का वादा किया...लेकिन नौकरी क्या लगी, प्रेमी तो बेवफा हो गया। इधर, मिस्टर आशिक ने बेवफाई शुरू की, तो दूसरी तरफ प्रेमिका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। और फिर एक दिन सब्र का बांध टूटा, तो प्रेमिका ने प्रेमी का वो हाल किया, कि अब प्रेमी सीधे पति बन गया। मामला बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र का है। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक बांका थाना क्षेत्र के महेशाडीह गांव निवासी जलधर दास का 32 साल का बेटा मनोहर दास हाल ही में बीपीएससी शिक्षक बना है। मनोहर दास का पिछले कई सालों से रजौन थाना क्षेत्र के कठौन गांव के शिव कुमार दास की 28 साल की बेटी निशा कुमारी से प्रेम संबंध था।

दोनों ने रजामंदी से कुछ महीने पहले शिव मंदिर में चोरी चुपके शादी भी कर ली थी। घर वालों को इस शादी की जानकारी तक नहीं थी। इस दौरान प्रेमी की नौकरी बीपीएससी शिक्षक के तौर पर हो गई। शिक्षक बनने के बाद लड़का बदल गया और लड़की से पीछा छुड़ाने लगा। लड़के ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया, जिसकी वजह से लड़की का अपने प्रेमी से संपर्क भी नहीं हो पा रहा था।

इसी बीच लड़की ने पतासाजी की, तो पता चला कि लड़का तेंतरिया में किराए पर रहकर स्कूल पढ़ाने जाता था। इधर प्रेमिका अपने परिजनों के साथ वहां पहुंची और जैसे ही प्रेमी स्कूल जाने के लिए निकला प्रेमिका सहित परिजनों ने उसे पकड़ लिया। लड़की ने जब शादी की बात की, तो लड़का मुकर गया। लड़की वाले गुस्से में आ गये, तो प्रेमी ने पानी भरे बांध में भी छलांग लगा दी। इसके बाद ग्रामीणों ने लड़के को बांध से बाहर निकाला और दोनों की शादी करा दी। लड़की को देख कर प्रेमी इसके बाद भी बेहोश होने का नाटक करने लगा और जमीन पर लेट गया। हालांकि ग्रामीणों ने उसकी एक नहीं सुनी और लड़की के मांग में सिंदूर भरा कर शादी करा ही दिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story