ASI ने किया किया ट्रेन में हंगामा : रेप के आरोपी को पकड़ने गये ASI ने किया ट्रेन में हंगामा, सीट को लेकर हुआ विवाद तो TT और अटेंडर को पीटा, FIR दर्ज
अजमेर। नशे में धुत ASI ने ट्रेन में जमकर बवाल काटा। हंगामा ज्यादा बढ़ता देख ट्रेन को रास्ते में ही रोका गया और फिर जबरन उतारकर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का है। जहां ट्रेन की सीट को लेकर एएसआई ट्रेन में ही उलझ गया। आरोप ये भी है कि टीटी और कोच अटेंडेंट के साथ दारोगा ने मारपीट भी किया है।
इस मामले में जीआरपी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। इस मामले में मामले में एएसआई राजाराम व टीटी सिन्हा ने रतलाम जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। सामने आए वीडियो में एएसआई राजाराम पर सहयात्री ने भी ट्रेन में सफर के दौरान नशे में अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। रतलाम स्टेशन पर उतारे जाने के दौरान एएसआई राजाराम बिना चप्पल, जूते व कपड़े फटे हुए थे। वहीं इस मामले में एएसआई राजाराम से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।
जानकारी के मुताबिक रेप के मामले में आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस की टीम मुंबई गई हुई थी। एएसआई ने लौटते समय रतलाम स्टेशन पर ट्रेन में सीट को लेकर हंगामा कर दिया। घटना शनिवार की है, जिसका वीडियो रविवार को सामने आय़ा। ASI का नाम राजाराम यादव है, जो अजमेर के दरगाह थाने में पदस्थ हैं। राजाराम रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई गये हुए थे।
मुंबई से अजमेर ट्रेन में लौट रहे थे। सफर के दौरान एएसआई की मुम्बई डिविजन के टीटी अजीतकुमार सिन्हा व एक अन्य से कहासुनी हो गई। सुबह करीब साढ़े 3 बजे ट्रेन रतलाम पहुंची तो एएसआई राजाराम व टीटी सिन्हा में हाथापाई हो गई। टीटी सिन्हा ने रतलाम स्टेशन पर आरपीएफ को सूचना देकर बुला लिया। जहां आरपीएफ ने एएसआई राजाराम को ट्रेन से जबरन उतार लिया गया।