ASI सस्पेंड : गर्भवती दूसरी पत्नी को जहर देकर मारने का प्रयास करने वाला जमादार को SP ने किया निलंबित, पढ़िए क्या है मामला

गिरिडीह: जिले के ASI पर अपनी ही दूसरी पत्नी को जहर देकर मारने के प्रयास में SP अमित रेणु की गाज गिरी है। मामला प्रकाश में आने के बाद HPBL ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विवाहित रहने के बाद भी दूसरी शादी रचाने, दूसरी पत्नी को जान से मारने का और गर्भ में पल रहे बच्चे को जान से मारने के प्रयास के आरोपों से घिरे सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र पासवान को एसपी अमित रेणू ने निलंबित कर दिया है. सतेंद्र की पत्नी संध्या और एक अन्य महिला भावना पंडित के खिलाफ जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. प्राथमिकी और निलंबन की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने की है।

क्या है मामला

मालूम हो कि शनिवार को खुद को सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र पासवान की दूसरी पत्नी बताने वाली खुशबू नामक महिला सदर अस्पताल में भर्ती हुई. महिला ने यहां पर कहा कि उसका पति सतेंद्र पासवान, उसकी सौतन व एक अन्य महिला जमुआ स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंचे और उसपर हमला बोल दिया. उसे जान से मारने की नियत से जबरन जहर पिलाया गया. जबकि गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के लिए उसके पेट पर कई बार लात मारी गई. घटना की लिखित शिकायत पीड़िता ने SP से की थी। मामला संज्ञान में लेकर एसपी मिल रेणु ने त्वरित कारवाई का निर्देश दिया था।

इस घटना के दूसरे दिन रविवार को खुशबू को महिला थाना बुलाया गया.महिला थाना में खुशबू का बयान लिया गया. यहां से वापस जाने के क्रम में कथित तौर पर खुशबू का मोबाइल छीन लिया गया. मोबाइल छीनने का आरोप खुशबू ने दो अज्ञात पर लगाया लेकिन यह भी कहा कि नगर थाना इलाके के जिस स्थान पर उससे मोबाइल की छिनतई हुई वहां पर सतेंद्र पासवान एक चारपहिया वाहन संग मौजूद था और छिनतई करने वाले दोनों अज्ञात उसी वाहन पर सवार होकर फरार हुए. हालांकि खुशबू के इन आरोपों को जमादार और जमादार की पहली पत्नी संध्या पासवान गलत बताती रही. दोनों खुशबू को ब्लैकमेलर बता रही है. सतेंद्र की पत्नी ने जमुआ थाना में खुशबू व उसके घरवालों के खिलाफ आवेदन दिया है।

महिला ने जिस सतेंद्र पासवान पर इस तरह का गंभीर आरोप लगाई थी, वह सहायक अवर निरीक्षक है. ऐसे में इस आरोप को एसपी अमित रेणू ने काफी गंभीरता से लिया. महिला के आरोप पर एसपी ने तुरंत ही सतेंद्र पासवान के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश दिया. वहीं मुफस्सिल थाना में पदस्थापित जमादार सतेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story