Asia Cup 2023: कैसे फ्री में देखें एशिया कप के सभी मैच, मोबाइल में देखना है फ्री में मैच, तो बस करें ये छोटा सा काम, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। क्रिकेट का जुनून एक बार फिर से सर चढ़कर बोलने वाला है। वर्ल्ड कप के पहले एशिया कप का मुकाबला होने वाला है। भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस अभी से ही क्रेजी हो रहे हैं। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त बुधवार को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट हायब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी कर रहे हैं।

13 में से 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा। कुल 6 टीमें (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश) एशिया कप में इस साल भाग ले रही हैं। टीमों को 3-3 के ग्रुप में बाटा गया है। दोनों ग्रुप में जो टीमें आखिरी पायदान पर लीग स्टेज खत्म करेंगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी। लीग स्टेज के बाद सुपर 4 का आगाज होगा। तो आइये जानते हैं कि आप यह रोचक टूर्नामेंट भारत में टीवी पर कब और कहां देख सकते हैं। साथ ही यह भी जानते हैं कि फैंस एशिया कप की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कौनसे एप पर होने वाली है।

कब से शुरू हो रहा है एशिया कप 2023?

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है।

कितने बजे शुरू होंगे एशिया कप के मैच?

भारत में एशिया कप के सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

भारत में कौनसे चैनल पर होगा एशिया कप 2023 का लाइव प्रसारण?
एशिया कप लाइव स्ट्रीमिंग (Asia Cup Live Streaming): एशिया कप के सभी मैच आप अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में डिज्नी + हॉटस्टार (Disney + Hotstar) ऐप डाउनलोड करना होगा। डिज्नी + हॉटस्टार ने हाल ही में एशिया कप और वर्ल्ड कप के मैचों को बिना सब्सक्रिप्शन के सभी यूजर्स के लिए फ्री में दिखाए जाने की घोषणा की थी।
एशिया कप लाइव ब्रॉडकास्ट (Asia Cup Live Broadcast): एशिया कप के सभी मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट यानी टीवी पर सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के चैनलों पर देख सकते हैं। एशिया कप के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 2, एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर होगा।
डिज्नी + हॉटस्टार ने क्यों उठाया एशिया कप, वर्ल्ड कप के मैचों को फ्री में दिखाने का कदम?
क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। माना जा रहा है कि डिज्नी + हॉटस्टार ने ये कदम जियो सिनेमा ऐप को टक्कर देने के लिए उठाई है, जिसने इस साल आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में करते हुए यूजस से कोई पैसे चार्ज नहीं किए हे। आईपीएल डिजिटिल राइट्स रिलांयस की वॉयकॉम-19 के हाथों गंवाने हाथों गंवाने के बाद इस साल अप्रैल से जून के दौरान हॉटस्टार ने 1.25 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स गंवाए हैं।

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल (Asia Cup 2023 Full Schedule):
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व प्लेयर)।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story