Asia Cup : पाकिस्तान को बड़ा झटका, अहम मुकाबले से पहले ये स्टार गेंदबाज बाहर
कोलंबो: एशिया कप 2023 में स्ट्रगल करती नजर आ रही पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. नसीम चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं।
बता दें कि नसीम शाह ने एशिया कप में अपना पिछला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में उन्होंने 9.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 53 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. इसी मैच में फील्डिंग के दौरान नसीम को दाएं कंधे पर चोट लगी है. नसीम शाह की जगह जमान खान को टीम में शामिल किया गया.