ASI की मिली लाश : कुर्सी में बैठे-बैठे महिला एएसआई की चली गयी जान, पुलिस की टीम जांच में जुटी, कोतवाली थाने थी तैनात

SI Manjula Singh : महिला ASI की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। ASI की मौत कैसे और कब ही, इसे लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि आशंका है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो सकता है। महिला एएसआई का नाम मंजुला सिंह है। गया के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नूर कालोनी स्थित एक मकान से कोतवाली थाने में तैनात महिला ASI मंजुला सिंह (45) का शव बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक महिला की बॉडी कुर्सी पर बैठी हुई स्थिति में थी और सिर, दीवार से टिका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंजुला बेगूसराय के गेहूंना गांव की निवासी थी। जानकारी के मुताबिक मंजुला दो वर्षों से गया जिला पुलिस बल में तैनात थी। मृतका के बदन पर कहीं भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। महिला ASI का कमरा भी अंदर से ही बंद था।

वह किराए के मकान में रहती थी। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। घटना की जानकारी हुई है। पुलिस आशंका जता रही है कि ASI की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। ASI मंजुला सिंह, कोतवाली थाना डायल 112 में पदस्थापित हैं, जो कॉलोनी में रहती है। कल रात से वह कॉल रिसीव नहीं कर रही थी। बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां एक महिला को कुर्सी पर बैठे हुए पाया गया। जांच की गई, तो वह मृत थी। मृतका की पहचान ASI मंजुला सिंह के रूप में की गई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS