ASI की दूसरी शादी: पहली पत्नी के जिंदा रहते एएसआई ने की दूसरी शादी….कोर्ट का निर्देश को नहीं मानने वाले ASI की अब SP से शिकायत
कोडरमा: जब कानून के रखवाले ही खुद कानून की धज्जियां उड़ाने लगें तो सवाल उठना लाजिमी है की कानून की रक्षा कैसे हो। ऐसा ही एक वाकया जिले के तिलैया थाना में पदस्थापित एएसआई रंजीत कुमार झा पर उसकी दूसरी पत्नी पूनम कुमारी ने अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए मेंटेनेंस की रकम नहीं देने का आरोप लगाया है. इस बाबत पूनम कुमारी ने कोडरमा एसपी कुमार गौरव से मदद की गुहार लगाई है.
क्या है मामला
मालूम हो कि साल 2012 में जब एएसआई रंजीत कुमार झा धनबाद में रेलवे थाना में पदस्थापित था तब उसने तलाकशुदा पूनम कुमारी से विवाह किया. इन दोनों का एक बच्चा भी है. बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाने और बच्चे के पिता के रूप में अपना नाम देने को लेकर पूनम और रंजीत झा के बीच विवाद शुरू हुआ था और यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. 2017 से पूनम और रंजीत झा दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. धनबाद के फैमिली कोर्ट ने भी रंजीत कुमार झा को अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए हर महीने 15000 रुपये देने का निर्देश दिया. नोटिस जारी होने के बाद अब तक 8 महीने से ज्यादा का वक्त हो चला है, लेकिन रंजीत झा ने एक भी पैसा कोर्ट के आदेश के बावजूद पूनम को नहीं दिया है. बहरहाल पूनम ने कोडरमा एसपी से मदद की गुहार लगाई है.
पूनम कुमारी ने बताया कि शादी के वक्त उसे यह भी नहीं पता था कि रंजीत झा की पहली पत्नी जीवित है. उसने बताया कि रंजीत झा ने झूठ बोलकर धोखे में रखकर उससे शादी की और जब मन भर गया तो उससे अलग हो गए. वहीं दूसरी तरफ रंजीत झा इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. वहीं कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने भी कोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कही है.