ASP Suspend: 2 करोड़ घूस मांगने वाली एडिश्नल एसपी सस्पेंड, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

अजमेर। रिश्वतखोरी के आरोपों में गिरफ्तार की गईं आरपीएस अधिकारी और अजमेर एसओजी की एडिशनल एसपी रही दिव्या मित्तल को गृह विभाग ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस बाबत राज्य सरकार ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है। सस्पेंशन ऑर्डर में कहा है कि दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में एसीबी अभियोग संख्या 13/2023 धारा 7 और 7A भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 और धारा 120 बी, आईपीसी में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उदयपुर के पास चिकलवास में उनके फार्म हाउस और रिजॉर्ट नेचर हिल से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. ये शराब वहां आए स्पेशल गेस्ट को परोसी जाती थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस रिजॉर्ट का संचालन उदयपुर पुलिस से बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार कर रहा था जो रिश्वत मामले में दलाल भी है. अंबामाता पुलिस ने सुमित और दिव्या मित्तल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने एएसपी दिव्या मित्तल के रिजॉर्ट से 27 बोतल बियर समेत बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में शराब बेचने का कोई लाइसेंस संचालक की तरफ नहीं लिया गया था. यह अवैध रूप से रिजॉर्ट में रखकर आने वाले पर्यटकों को परोसी जाती थी।

ये है पूरा मामला ?

गिरफ्तारी से बचाने के एवज में 2 करोड़ रुपए घूस मांगकर परेशान करने क मामले में जयपुर एसीबी टीम ने अजमेर में SOG की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल और एक बर्खास्त कांस्टेबल सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है। वह रिमांड पर है। एसीबी ने अजमेर,उदयपुर, झुंझुनू, जयपुर में भी सर्च चलाया और एएसपी दिव्या के ठिकानों पर छापेमारी की है। जहां से मिले रिकॉर्ड्स के सबूत भी एसीबी अब कोर्ट में पेश कर सकती है। 16 करोड़ से ज्यादा की नशीली ड्रग्स और दवाओं की तस्करी के मामले में जांच अधिकारी रहते एसओजी अजमेर की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल पर ACB की यह कार्रवाई हुई है। अजमेर में जयपुर रोड पर ARG सोसायटी में दिव्या के फ्लैट में दिव्या की मौजूदगी में भी सर्च कार्रवाई की गई थी।

संभल में हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात?, प्रशासन मुस्तैद, इंटरनेट बंद, जानिए पूरा हाल

Related Articles

close