विधानसभा का सत्र कल से, विधायक को प्रोटेम स्पीकर दिलायेंगे शपथ, जानिये क्यों अलग होगी ये विधानसभा

Assembly session from tomorrow, Protem Speaker will administer oath to the MLA, know why this assembly will be different

Hement Soren: झारखंड विधानसभा का पहला सत्र कल से शुरू हो रहा है। पहले सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सत्र को लेकर भाजपा और इंडिया गठबंधन दोनों की बैठकें हो रही है। भाजपा विधायक जहां प्रदेश पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे, वहीं सत्ता पक्ष के विधायक सीएम आवास में बैठक कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने अपने विधायकों को हर हाल में बैठक में उपस्थित रहने को कहा है।

 

नाला से झामुमो विधायक रबींद्रनाथ महतो फिर स्पीकर बनने की चर्चा है। हालांकि उनके पिता का रविवार को निधन हो गया, जिसकी वजह से कल के विधानसभा सत्र में उनकी उपस्थिति नहीं रहेगी। इधर प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने शुक्रवार को ही तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर अफसरों को दिशा-निर्देश दे चुके हैं। कल सत्र के दौरान सभी विधायक शपथ लेंगे। । ऐसा पहली बार हो रहा है जब सदन में मनोनीत विधायक नहीं होंगे।

 

विधानसभा का मौजूदा सत्र 12 दिसंबर तक चलेगा। सदन में इस बार 20 नए चेहरे दिखेंगे, जो पहली बार चुनाव जीते हैं। 19 ऐसे विधायक हैं, जो पिछली विधानसभा में नहीं थे। चार दल ऐसे हैं, जो एकल हैं। इनमें लोजपा, जदयू, आजसू और जेएलकेएम शामिल हैं। पहली बार 12 महिलाएं चुनाव जीतकर आई हैं।

 

 संभावना है कि यह सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चले।इस बार का सदन अलग अंदाज में रहने वाला है। 10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। लेकिन रविंद्रनाथ महतो के पिता का निधन हो गया है, ऐसे में वो सदन में उपस्थित रहेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।

कोडरमा DC को मिला डिजिटल इंडिया अवार्ड, नयी दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान...

Related Articles

close