झारखंड विधानसभा के कैंटिन के खाने में मिला कीड़ा…विधायकों के सहायकों ने की शिकायत…मच गया बवाल!
Worms found in food at Jharkhand Assembly canteen...MLAs' assistants complained...caused uproar!

झारखंड विधानसभा के कैंटीन के खाने में कीड़ निकलने की बात सामने आई है. अब इसे लेकर बवाल शुरू हो गया है. इस पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के नाम सभी विधायकों के निजी सहायकों ने एक पत्र लिखा है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि पत्र लिखा है कि सदन में शुक्रवार को जब सभी खाना खा रहे थे तब उनके मटन में कीड़ा निकला था. इसके साथ ही कावेरी होटल के मैनेजर के पास भी शिकायत की गई. लेकिन उनके द्वारा सही से व्यवहार नहीं किया.
कावेरी को मिला है विधानसभा कैंटिन का टेंडर
बता दें कि कावेरी को विधानसभा के कैंटीन का टेंडर मिला हुआ है. इसके अलावा शिकायत में ये भी लिखा हुआ है कि खाना भी पेट भर नहीं दिया जाता है. साथ में मिठाई भी नहीं मिल रही है. जब भी मांगते है तो कहा जाता है कि खत्म हो गया है..
इसके अलावे निजी सहायकों ने लिखा कि खाने में 25 प्रतिशत पैसा उनका भी लगता है. लेकिन कैंटिन में उन्हें ठीक से खाना नहीं मिल रहा है. जब भी कोई प्रोग्राम में भी खाना खाने गए तो उनके साथ व्यवहार सही नहीं किया जाता.