रिसेप्शन पर.. एक्ट्रेस को शादी की बधाई की जगह मिली ताना.. जानें वजह

मुंबई साउथ इंडियन एक्ट्रेस मंजिमा मोहन को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। उन्होंने इसी साल 28 नवंबर को एक्टर गौतम कार्तिक से शादी की। मंजिमा की वेडिंग फोटो अभी तक वायरल हैं। दूल्हा-दुल्हन बने मंजिमा और गौतम परफेक्ट कपल लग रहे हैं। लेकिन मंजिमा को लेकर एक हैरानी वाली बात भी सामने आई है, ये बेहद दुखद है कि मंजिमा को उनकी शादी के दिन भी फैट शेम किया गया था।

मंजिमा हुईं फैट शेम

इसका खुलासा खुद मंजिमा ने किया है। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद मंजिमा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बुरा भला कहा गया था। उनके बढ़े वजन और मोटापे पर लोगों ने कई कमेंट किया। कईयों ने मंजिमा के लिए भद्दे कमेंट्स भी किए। मगर मंजिका को लोगों की इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है। मंजिमा बोलीं- शादी के दिन भी कुछ लोगों ने मुझे फैट शेम किया था। पहले भी लोग ऐसा करते रहे हैं। अब मैं अपनी बॉडी को लेकर सहज महसूस करती हूं। मुझे पता है जब मैं चाहू वजन घटा सकती हूं। मैं फिटनेस में हूं और मैं अपने साथ खुश हूं। जब कभी प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए वजन घटाना पड़ेगा मैं जरूर इसे कम करूंगी। मुझे नहीं पता क्यों मेरा वजन लोगों को परेशान करता है।

मंजिमा और गौतम की लव स्टोरी

मंजिमा और गौतम कार्तिक की लव स्टोरी मूवी सेट पर शुरू हुई थी। दोनों की मुलाकात 2019 में फिल्म Devarattam की शूटिंग के दौरान हुई थी। 3 सालों तक उन्होंने डेटिंग की फिर अब जाकर शादी। अपने प्यार संग नई जिंदगी शुरू कर मंजिमा काफी खुश हैं। शादी के दिन मंजिमा ने ट्रैडिशनल साउथ इंडियन कपड़े पहने थे। गौतम ने व्हाइट शर्ट-लुंगी पहनी। क्रीम साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी मे मंजिमा स्टनिंग ब्राइड लगीं। कपल की सिंपल शादी लोगों को काफी पसंद आई।

30 की उम्र के बाद महिलाओं को नहीं कंज्यूम करनी चाहिए ये चीजे, वरना समय में पहले आ जाएगा बुढ़ापा

Related Articles

close