अतीक ने खुद पर करवाया हमला : पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, करना था सिर्फ हमला, लेकिन किसी ने कर दी दगाबाजी, गुड्डू मुस्लिम को ….

लखनऊ। अतीक अहमद ने क्या खुद ही साजिश रची थी? क्या अतीक के किसी अपने ने ही दगा कर दिया ? सिर्फ हमला कराना था, तो फिर हत्या की सुपारी किस ने दे दी ? माफिया अतीक अहमद की हत्या मामले में जांच के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद ने हिरासत में खुद पर हमले की योजना बनाई थी। अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए माफिया ने यह साजिश रची थी, जो कामयाब नहीं हो पाई। अतीक ने अपने ऊपर नकली हमला कराने की जिम्मेदारी अपने खास विश्वस्त गुड्डू मुस्लिम को सौंपी थी। 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है।

पुलिस के मुताबिक यह तय हुआ कि साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान अतीक अहमद पर रास्ते में या प्रयागराज में किसी जगह पर हमला किया जाएगा। हमले में अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना था। तय साजिश के तहत नजदीक से फायरिंग करनी थी और आसपास बम फेंके जाने थे। इसके जरिए यह संदेश देना था कि अतीक अहमद पर उनके विरोधियों ने हमला किया है, इसलिए उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

पुलिस का यह भी दावा है कि इसके लिए गुड्डू मुस्लिम ने पूर्वांचल के बदमाशों से संपर्क किया था। कई तो प्रयागराज आए भी थे। बता दें कि असद और गुलाम मोहम्मद के झांसी में एनकाउंटर को लेकर भी ऐसी ही कुछ चर्चा चल रही थी कि दोनों साबरमती से अतीक को ला रहे काफिले पर हमला करने वाले थे। हालांकि, तब इसका मकसद अतीक को फरार कराना था। पुलिस की ओर से भी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई थी।

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं तीनों शूटर लवलेश, अरुण और सनी को अतीक अहमद के गिरोह ने तो नहीं बुलाया था। कहीं ऐसा तो नहीं कि गिरोह के किसी सदस्य ने हमले का नाटक करने की बजाय धोखे से मारने के लिए सुपारी दे दी हो? माना जा रहा है कि पुलिस जांच पूरी होने के बाद और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। अतीक अहमद ने साल 2002 में भी खुद पर हमले का ड्रामा रचा था. 2002 में अदालत में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत में अतीक पर बम से हमला किया गया था। तब अतीक को मामूली चोटें आई थीं. जांच में यह पता चला था कि अतीक ने ही वह हमला करवाया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story