Atiq Murder Case : इंस्पेक्टर, दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अतिक की सुरक्षा में चूक पर बड़ा एक्शन, सुबह ACP पर गिरी गाज, दोपहर होते-होते 5 और नपे…

प्रयागराज। अतिक अहमद मर्डर केस में बड़ा एक्शन हुआ है। इंस्पेक्टर, दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। पुलिस कस्टडी में सुरक्षा में चूक मामले में ये बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गाय है। उसमें शाहगंज के थाना प्रभारी अश्वनी सिंह को सस्पेंड किया गया है। वहीं दो सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी को भी राज्य सरकार ने निलंबित किया है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

इसी के साथ उन्होंने अतीक और अशरफ की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका जांचने को कहा है। पुलिस कमिश्नर ने यह कार्रवाई मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर की है। इससे पहले एक एसीपी को हटा दिया गया था। वहीं अब इन पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एसआईटी ने अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट पेश करते हुए शाहगंज कोतवाल समेत पांच पुलिसकर्मियों को दोषी माना है।

प्रयागराज पुलिस से मिले इनपुट के मुताबिक घटना की रात ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया था। अगले दिन सुबह से एसआईटी ने अपनी जांच भी शुरू कर दी और संबंधित तथ्यों को सूचवद्ध करते हुए मंगलवार को शाहगंज कोतवाल समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को सौंप दी थी। वहीं पुलिस कमिश्नर ने भी बिना देरी किए इस रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ शाहगंज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story