Atiq Murder Case : सर,गर्दन और छाती में धंसी मिली गोलियां… अतीक को लगी थी 11 सेकंड में 8 गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में…

प्रयागराज। 11 सेकंड में 8 गोलियों से खूंखार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को हत्याओं ने छलनी कर दिया था। शनिवार को हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गयी थी। वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया, जो पत्रकार बनकर पुलिस के घेरे में माफिया तक पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. ये बात अतीक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है। अतीक अहमद का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों की टीम ने किया है. इस दौरान की पूरी वीडियोग्राफी की गई है। पोस्टमार्टम से पहले शवों की स्कैनिंग की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अतीक को शूटआउट के दौरान कुल 8 गोलियां लगी हैं. इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी है। वहीं अभी अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए हैं. जिन्हें चकिया के कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है। बता दें कि अतीक और अशरफ प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में थे।

जिस वक्त उनकी हत्या की गई, उस वक्त उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। उनके चारों ओर यूपी पुलिस के जवान भी मौजूद थे। इस दौरान जब मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रही थी, तभी पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ 18 राउंड फायरिंग की. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अब दोनों के शवों को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान लाया गया, जहां दोनों के शवों का दफनाया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story