आतिशी ने LG विनय कुमार को सौंपा मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा!

दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद रविवार को दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 7वीं दिल्ली विधानसभा भंग करने की अधिसूचना जारी की है.

वहीं आतिशी के सीएम पद से इस्तीफा सौंपने के बाद दिल्ली भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भी एलडी से मिलने पहुंचा है.

बता दें कि आतिशी कालका जी सीट से चुनाव जीतीं है. लेकिन उनकी पार्टी ‘आप’ 22 सीटों पर सिमट गई . 17 सिंतबक 2024 को अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

सुषमा स्वराज और शील दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी थीं

Related Articles