शिक्षिका से रेप की कोशिश, हेडमास्टर व शिक्षक को किया गया सस्पेंड, FIR भी दर्ज करने के विभाग ने दिये आदेश
Attempt to rape a teacher, headmaster and teacher suspended, department orders to register FIR also
Headmaster Suspend: शिक्षिका से गंदी हरकत करने व रेप की कोशिश करने वाले हेडमास्टर पर गाज गिर गयी है। विभाग ने हेडमास्टर सहित दो शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। मामला जिले के गौनाहा प्रखंड के एक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव और शिक्षक बृजमोहन कुमार पर अश्लील हरकत करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था।
शिक्षिका की शिकायत पर जांच शुरू हुई, जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई।जिसके बाद आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव ने जांच उपरांत निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को दिया है।
शिक्षिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए दबाव बनाने के आरोप में निलंबित दोनों शिक्षकों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गौनाहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है। निलंबन अवधि मं दोनों शिक्षकों का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरिया निर्धारित किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की अनुशंसा के बाद यह कार्रवाई हुई है। जांच टीम को शिक्षिका के साथ जबरदस्ती किए जाने से संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं।शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि दोनों उसे किसी न किसी बहाने गलत ढंग से शारीरिक अंगों को छूने का प्रयास करते थे। इसके साथ ही दोनों किसी न किसी प्रकार से दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहे थे। स्कूल की अध्यापिका के विरोध करने पर उन्हें एससी-एसटी के मुकदमा में फंसाने की धमकी देते थे।