रांची आने वाले ध्यान दें! भूलकर भी इन रास्तों से नहीं गुजरें, वरना रात हो जाएगी ट्रैफिक से निकलने में, उल गुलान रैली के लिए ये है रूट
रांची। अब से कुछ देर बाद इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित उल गुलान न्याय रैली की शुरुआत होगी। प्रदेश भर से इंडिया गठबंधन दलों के कार्यकर्ता रांची पहुंच चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 4 से 5 लाख कार्यकर्ता इस न्याय रैली में एकत्रित होंगे। इधर न्याय रैली को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
2000 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती इस रैली के मध्य नजर की गई है। वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक जवान लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए रांची पुलिस की तरफ से पार्किंग और रूट चार्ट भी तैयार किए गए हैं।
गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़, बेड़ो, इटकी, रातू, कांके, मांडर, चान्हो और बुढ़मू की ओर से आने वाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड होते दलादली और यहां से नयासराय रिंग रोड होत हुए बालालौंग मोड़ पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा बस स्टैंड के बायें सखुआ और आम बगान पहुंचेंगे और यहीं वाहनों को पार्क करेंगे.
दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और साहिबगंज से आनेवाले वाहन नेवरी रिंग होते हुए रामपुर रिंग रोड पहुंचेंगे. इसके बाद तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी मैदान पहुंचेंगे और वाहनों को यहीं पार्क करेंगे.
हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह से आनेवाले वाहनों का रूट भी नेवरी रिंग से रामपुर रिंग रोड निर्धारित किया गया है. इसके बाद यहां से वाहन तुपुदाना-चांदनी चौक होते हुए प्रोजेक्ट भवन के रास्ते धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग पहुंचेंगे और यहीं मैदान में वाहनों को पार्क करेंगे.
जमशेदुपर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, बुंडू, तमाड़ और सिल्ली से आनेवाले वाहन रामपुर रिंग होते हुए तुपुदाना चौक पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से चांदनी चौक-प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर स्थित जवाहर स्टेडियम पहुंचेंगे और वाहनों को यहीं पार्क करेंगे.
सिमडेगा, खूंटी और गुमला से आनेवाले वाहन रिंग रोड होते हुए तुपुदाना-चांदनी चौक और प्रोजेक्ट भवन होते हुए जेएन कॉलेज पहुंचेंगे और जेएनएन कॉलेज मैदान में वाहन पार्क करेंगे.
वीआइपी लोगों के छोटे वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने प्रभात तारा मैदान के दक्षिणी भाग पहुंचेंगे और यहीं वाहन पार्क करेंगे.
मीडिया कर्मी अपने वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने संत थॉमस स्कूल के पास पहुंचेंगे और यहीं स्कूल के सामने वाहनों को पार्क करेंगे.