झारखंड – बिहार के रेल यात्री ध्यान दें ! 13 ट्रेनें आज रहेगी रद्द, कई ट्रेनों को रूट भी हुए डायवर्ट, यात्रा से पहले ये है आपके काम की खबर

रांची। झारखंड-बिहार के रेल यात्रियों के जरूरी खबर है। आज यानि 28 जनवरी को 13 ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सफर पर निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ना चाहिये। रेलवे ने बताया है कि 7 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है, जबकि 5 ट्रेनों की दूरी कम की है। इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है।

आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जामताड़ा के निकट मदनकट्टा और जोड़ामो स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 603 और लाहाबन-सिमुलतला के बीच ब्रिज नंबर 676 के मरम्मत के लिए यह बदलाव किया है। 28 जनवरी को 13 घंटे 10 मिनट (सुबह 06.00 बजे से रात 9.10 बजे) के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।इस वजह से यह परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के गुजरने के बाद यह बदलाव शुरू हो जाएगी।

धनबाद होकर चलने वाली रक्सौल-हैदराबाद बदले मार्ग से चलेगी। इससे झाझा और जसीडीह वाले मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा। जसीडीह और पटना होकर चलने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस और पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन गया धनबाद आसनसोल होकर चलेगी।

दरअसल, आसनसोल रेल मंडल के मदनकट्टा-जोड़ामौ और लाहाबन-सिमुलतला के बीच 28 जनवरी को सुबह 6:00 से शाम 7:10 तक 13 घंटे का ट्रैफिक ब्लाॅक लिया जाएगा। इस कारण हावड़ा से आसनसोल होकर जसीडीह व पटना वाले रेल मार्ग पर परिचालन प्रभावित रहेगा।

निशिकांत दुबे को हाईकोर्ट से मिल गयी फौरी राहत, 9 जनवरी तक नहीं की जा सकेगी पीड़क कार्रवाई, जानिये क्या है पूरा मामला

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

• – 28 जनवरी को 12317 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद व गया होकर चलेगी।
• -28 जनवरी को 08440 पटना-पूरी स्पेशल ट्रेन झाझा, जसीडीह व आसनसोल के बदले गया, धनबाद और आसनसोल होकर चलेगी।
• – 28 को 17006 रक्सौल -हैदराबाद एक्सप्रेस किउल, भागलपुर, रामपुरहाट, अंडाल, आसनसोल व धनबाद होकर चलेगी।
• – 28 को 13320 दुमका रांची इंटरसिटी 1 घंटे 30 मिनट लेट से चलेगी
• – 28 जनवरी को 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस टाटा से आसनसोल तक चलेगी।
• – 28 जनवरी को 18184 आरा-टाटा एक्सप्रेस आसनसोल से टाटा तक चलेगी।
• – 28 को 02023 हावड़ा -पटना सुपरफास्ट स्पेशल रद्द
• – 28 को 02024 पटना हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल रद्द
• – 28 जनवरी को 03681 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर रद्द
• – 28 जनवरी को 03682 जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर रद्द
• – 28 को 03539 अंडाल जसीडीह पैसेंजर रद्द
• – 28 को 03675 आसनसोल- झझा पैसेंजर रद्द
• – 28 को 03677 आसनसोल -जसीडीह पैसेंजर रद्द
• – 29 को 13030 मोकामा- हावड़ा एक्सप्रेस रद्द
• – 28 को 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से खुलेगी।
• – 28 को 15049 कोलकाता – गोरखपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट लेट से चलेगी।
• – 28 को 12361 आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस एक 1 घंटे 15 मिनट लेट से चलेगी।
• – 28 को 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 30 मिनट लेट से चलेगी।
• – 28 को 12375 तांबरम- जसीडीह एक्सप्रेस 30 मिनट लेट से चलेगी।
• – 28 को 03563 आसनसोल -जसीडीह मेमू 30 मिनट लेट से चलेगी।

Related Articles

close