सावधान ! 100 नंबर डायल करने पर मिलती है भद्दी भद्दी गाली, पढ़िए पूरा मामला जब आधी रात को सुरक्षा के लिए डायल किया नंबर 100, तो...

गिरिडीहः लोगों के लिए आपातकालीन 100 नंबर डायल करना उस वक्त तकलीफदेह हो गया जब सुरक्षा के बदले गाली मिली। ताजा घटना गिरिडीह जिले की बगोदर की है जहां 100 नंबर डायल करके सुरक्षा मांगने पर धरना पर बैठी सहियाओं को सुरक्षा नहीं दी गई। संवेदनहीनता और अमानवीतया ऐसी कि फोन पर दूसरी तरफ से इन महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. जिस कारण सहियाओं को काफी शर्मसार होना पड़ा. सहियाओं ने बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह से शिकायत करते हुए रात में सुरक्षा की मांग की।

100 नंबर से सुरक्षा मांगने पर मिली भद्दी भद्दी गाली

गिरिडीह में सहिया से गाली गलौज का ये मामला बगोदर में दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी बगोदर-सरिया के सहियाओं से जुड़ा है। ये मामला सिर्फ सुरक्षा को लेकर नहीं बल्कि महिला के मान सम्मान से भी जुड़ा है। धरना में शामिल सहियाओं को शुक्रवार आधी रात्रि में जब डर लगने लगा तब एक सहिया के द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर सुरक्षा की मांग की गई. फोन पर दूसरी से जवाब आया कि यह कॉल रांची में लगी है, वैसे सुरक्षा देने की बात कहकर फोन कट कर दिया गया. सहिया ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से एक सौ नंबर में डायल किया गया था, उस नंबर पर थोड़ी देर में एक फोन आता है और उसके द्वारा गंदी-गंदी गालियां दी जाती है. हालांकि जिस नंबर से सहियाओं को गाली दी गई है वह नंबर बगोदर थाना पुलिस के किसी स्टाफ का नंबर नहीं होने की बात पुलिस के द्वारा की गई है. इस घटना के बाद धरने पर बैठी सहियाओं में आक्रोश है. उन्होंने उस नंबर की जांच वह जिस शख्स या अधिकारी का नंबर है, उसपर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सहिया ने इस मामले की शिकायत उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह से भी है. उप प्रमुख ने मामले से एसडीएम कुंदन कुमार व एसडीपीओ नौशाद आलम को अवगत कराते हुए रात्रि में सुरक्षा गार्ड को तैनात किए जाने की मांग की है. इधर उप प्रमुख ने धरने पर बैठी सहियाओं को आर्थिक सहयोग किया. बता दें कोड एवं लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर सहियाओं के द्वारा बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. शनिवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story