व्हाट्सएप पर नया स्कैम : फर्जी तस्वीरों से बचें…एक क्लिक से खाली हो सकता है अकाउंट…ऐसे बचें साइबर ठगी से

New scam on WhatsApp: Beware of fake pictures... Account can be emptied with one click... Avoid cyber fraud like this

व्हाट्सएप पर नया स्कैम :  व्हाट्सएप एक मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं। सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि आजकल व्हाट्सएप्प के जरिए धोखाधड़ी (WhatsApp Fraud) के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस मैसेजिंग प्लेटफार्म ( messaging platform WhatsApp )  पर एक नया स्कैम सामने आया है जिसे ‘ब्लर इमेज स्कैम’ कहा जा रहा है। साइबर ठग ( cyber crime ) आपके मोबाइल पर एक तस्वीर भेजेंगे और जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।

जानिए कैसे काम करता है ब्लर इमेज (WhatsApp Image Scam)

इस स्कैम में आपको व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से ब्लर फोटो भेजी जाती है और कैप्शन में लिखा रहता है ” देखो तुम्हारी पुरानी फोटो मिल गई इस पर क्लिक करो और अपनी पुरानी फोटो देखो”। जैसे ही आप यह कैप्शन पढ़ते हैं आप फोटो देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। लेकिन इस पर क्लिक करते ही आप कंगाल बना सकते हैं।

आप अगर इस फोटो पर क्लिक करेंगे या इसे खोलने की कोशिश करेंगे तो आपको एक लिंक पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यह लिंक एक नकली वेबसाइट पर आपको ले जाएगी जहां आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी। यह लिंक आपके मोबाइल फोन में वायरस या मालवेयर भी डाल देती है।

जानिए क्या होता है इससे नुकसान

जैसे ही आप अपना पर्सनल डिटेल्स डालेंगे आपका मोबाइल हैक हो जाएगा और आपकी सारी पर्सनल जानकारी चोरी हो जाएगी क्योंकि आपके मोबाइल में वायरस घुस जाएगा। अभी तक कई लोग इस स्कैम का शिकार बन चुके हैं।

जानिए कैसे बचे इससे

ऐसे स्कैम से बचने के लिए आपको जागरूक रहना होगा। अगर आपके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से कोई मैसेज आता है तो उसे पर क्लिक न करें इसके साथ ही व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग स्ट्रांग करें। अपने व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करके रखें इसके साथ ही फोन में एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करके रखें। अगर आपने गलती से क्लिक भी कर दिया तो तुरंत पासवर्ड बदले और बैंक को इन्फॉर्म कर दे। आपकी छोटी सी गलती आपको मुश्किलों में फंसा सकती है।

Related Articles