बीएड इंट्रेस का रिजल्ट त्रुटि सुधार के बाद दोबारा जारी… इधर, नर्सिंग कॉलेजों में नामांकन अब 30 तक

रांची। बीएड इंट्रेंस परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत को दूर कर नया परिणाम जारी कर दिया गया है। झारखंड के बीएड संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के पिछले दिनों जारी परिणाम जारी किया गया था, लेकिन उस परिणाम में त्रुटि सामने आई थी। त्रुटि सामने आने के बाद झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ने सोमवार को इस परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया। पर्षद के अनुसार, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिणाम में त्रुटि पाए जाने के कारण संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

नर्सिंग में नामांकन की डेट बढ़ी..


इधर, नर्सिंग पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम समय सीमा बढ़ा दी है। 31 अक्टूबर पहले नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दिया गया है। इस आधार पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इस पाठ्यक्रम में रिक्त रह गई सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है। पर्षद आज सीटों की संख्या प्रकाशित करेगा। 24 नवंबर तक आनलाइन विकल्प भरे जाएंगे तथा 25 से 30 नवंबर तक आवंटित संस्थानों में नामांकन होगा।

इधर MBBS में नामांकन के लिए सेकंड काउंसिलिंग तथा पीजी मेडिकल में नामांकन के लिए मापअप राउंड की काउंसिलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। दूसरी काउंसिलिंग के तहत आज से विकल्पों को आनलाइन भरा जाएगा। इसकी अंतिम तिथि 23 नवंबर है। पर्षद 26 से 29 नवंबर तक सीटों का आवंटन करेगा तथा इसी अवधि में आवंटित कालेजों में नामांकन होगा। पीजी मेडिकल के मापअप राउंड की काउंसिलिंग के तहत मंगलवार तक आनलाइन विकल्प भरे जा सकेंगे। 23 नवंबर तक सीटों का नामांकन होगा तथा 24 से 28 नवंबर तक आवंटित कालेजों में नामांकन होगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story