TMU यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

मुरादबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की दोपहर बीटेक की एक छात्रा पांचवीं मंजिल से कूद गई. उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. छात्रा करुणा विश्वकर्मा बिहार के मधुबनी की रहने वाली है. यहां पर बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पहले साल में थी. बताया जा रहा है कि छात्रा कूदने से पहले एक नोट भी लिखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीटेक की एक छात्रा गर्ल्स हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद गई । उसकी हालत गंभीर में है। वह ICU में एडमिट है। शुक्रवार को छात्रा ने कूदने से पहले सहेली से कहा कि मेरे रूम में डिब्बे में तुम्हारे लिए एक गिफ्ट रखा है।

सहेली रूम में जाकर डिब्बा खोल ही रही थी कि तभी छात्रा ने बालकनी से छलांग लगा दी। वो सिर के बल नीचे गिरी । जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। छात्रा को गिरता देख स्टूडेंट्स में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में छात्रों ने उसे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे की है।

सुसाइड नोट में लिखा...

पुलिस का कहना है कि लड़की का नाम करुणा विश्वकर्मा है। वह बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है। करुणा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष की स्टूडेंट है। पुलिस ने छात्रा की सहेली से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। उसमें लिखा है कि सॉरी मम्मी पापा, मैं मरना नहीं चाहती।

मैं कभी आप लोगों को छोड़कर जाना नहीं चाहती। अपनी लाइफ में अब मैं कुछ नहीं कर सकती। मेरे जाने के बाद हमेशा हंसते रहिएगा। नेहा को पढ़ाना, बड़ा आदमी बनाना ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story