कोचिंग जा रही BA की छात्रा रहस्मयी तरीके से लापता, सड़क किनारे फेंकी मिली साइकिल

बिहार: साईकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही एक बीए की छात्रा मंगलवार को रास्ते से ही लापता हो गयी है। छात्रा की साईकिल सड़क किनारे बरामद हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआमनी नहर के समीप की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सहरसा-बरियाही रोड को रहुआ मनी के पास जाम कर दिया। गुस्साये लोगों ने पुलिस प्रसासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सदर थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाया और आवागमन चालू हुआ।

लड़की के चाचा का कहना है कि लड़की सुबह करीब 7.30 बजे अपने घर रहुअमनी से पढ़ने सहरसा कोचिंग जा रही थी। लड़की कोचिंग नहीं पहुंची जिसकी सूचना उनके संचालक द्वारा दी गई। सूचना मिलने के बाद जब खोजबीन की, तो पता चला कि रहुआ नहर के पास से साइकिल बरामद हुई। इसके बाद सदर थाने की पुलिस को फोन पर सूचना दी गयी, लेकिन करीब दो घंटे तक सदर थाने की पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रोड को जाम कर दिया।

मां का दावा- बेटी को किसी ने अगवा कर लिया है

लड़की की मां सुषमा देवी ने बताया किप्रत्येक दिन की तरह उनकी बेटी पढ़ने के लिए सहरसा गयी थी. मंगलवार को जब वह कोचिंग नहीं पहुंची तो वहां से सूचना आयी. इसके बाद खोजबीन शुरू की तब पता चला कि मेरी बेटी की साइकिल रास्ते में बरामद हुई है। मां का दावा है कि उनकी बेटी को किसी ने अगवा कर लिया है। इस पूरे मसले पर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है. बहुत जल्द लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story