जगरनाथ महतो पर ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी फंसे… विपक्ष ने ट्वीट कर लिया निशाने पर, लिखा- संवेदनहीन… उधर मरांडी ने पूछे ये सवाल

रांची। हेमंत सरकार पर मुखर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपने एक ट्वीट से विवादों में आ गये हैं। झारखंड के शिक्षा मंत्री सह आबकारी मंत्री जगरनाथ महतो के बीमार होने पर ट्वीट कर मरांडी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ कंपनी के शराब घोटाले के कारनामे के दबाव में रहने के कारण शिक्षा मंत्री बीमार पड़ गए हैं। इस ट्वीट के बाद से बाबूलाल मरांडी निशाने पर आ गये हैं। आपको बता दें कि जगन्नाथ महतो जी बेहतर इलाज के लिए चेन्नई गए हैं।

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं झारखंड के शिक्षा एवं शराब वाले विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो जी के शीघ्र स्वस्थ होकर चेन्नई से लौटने की ईश्वर से कामना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से जानना चाहता हूँ । इस ट्वीट के साथ बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से सात सवाल किए हैं। बाबूलाल मरांडी के हेमंत सोरेन से पूछे सात सवाल । मरांडी ने लिखा है कि जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाले के बाद स्थिति बनी है. उस प्रभाव को जगन्नाथ महतो झेल नहीं पाए और वह बीमार पड़ गए।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल संवेदनहीन नेता है. इसलिए उनकी बातों को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार चल रहा है तो उस पर इस तरह की टिप्पणी राजनीतिक मर्यादा के तहत ठीक नहीं है। बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि क्योंकि बाबूलाल मरांडी की हर स्क्रिप्ट फ्लॉप ही रहती है, इसलिए उन्हें हर बार कोई न कोई नई स्क्रिप्ट लिखनी होती है.
इधर, मरांडी ने दावा किया है कि यदि जांच हुई तो पता चलेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लाई गई शराब नीति के बाद हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने दावा किया कि 700 करोड़ रुपये का घोटाला तो सरकार खुद स्वीकार कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अघर सीएम हेमंत सोरेन निर्दोष हैं तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।

बाबूलाल मरांडी ने ये पूछा है सवाल

  • बाबूलाल मरांडी ने पहला सवाल पूछा क्या आपको पता है कि दिल्ली वाले मंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ़्तारी के बाद से मंत्री जगरनाथ महतो जी बेहद तनाव में हैं?
  • झारखंड में छत्तीसगढ़ी दारू सिंडिकेट के कारनामे की ताज़ा जानकारी जानने के लिये उनके बुलावे पर भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं जा रहे थे नतीजतन चिंता से परेशान मंत्री जी ने बैंक गारंटी बग़ैर शराब बेचने का काम कर रहे कंपनियों पर तुरत कारवाई करने के लिये लिख भेजा। ताकि वो आगे आपके (मुख्यमंत्री) किये की परेशानी में न खुद न पड़ जायें?
  • बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर पूछा छत्तीसगढ़ी शराब घोटाला की आप खुद अपनी कारिस्तानी एवं नाजायज लाभ के लिये अस्वस्थ चल रहे बेचारे जगरनाथ महतो जी को तनाव में रखने का काम क्यों कर रहे हैं?
  • गुजरे दस महीनों में शराब के खेल में जो लूट, मनमानी, अराजकता एवं राजस्व की क्षति हुई, इसके लिये ज़िम्मेदार कौन है?
  • क्या आपने इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर क़ानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है?
  • क्या आप मनरेगा, पत्थर-बालू, ज़मीन लूट लेकर नित नये उजागर हो रहे घोटाले की तरह शराब घोटाले का भांडा फूटने का भी इंतज़ार कर रहे हैं?
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story