बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी के फोटो पर ट्वीट कर लिखा कुछ ऐसा…कि विरोधियों ने जमकर साधा निशाना, पुरानी फोटो निकालकर किया जा रहा ट्रोल

रांची। राहुल गांधी की वायरल हुई तस्वीर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है। धान रोपते राहुल गांधी की तस्वीर को ट्वीट कर बाबूलाल ने तीखा तंज कसा है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा है '2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए. 2011 में राहुल गांधी भट्टा पारसौल गए थे… 2014 चुनावों से पहले राहुल गांधी कुली के साथ, खाट सभाओं में गए. 2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे. उसी तरह 2023 में राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी किसान के खेत में दिख रहे हैं. न उस वक्त नतीजा बदला था, न 2024 में रिजल्ट बदलेगा.'

दरअसल कांग्रेस राहुल गांधी की तस्वीर को किसानों संग नाता बताकर शेयर कर रही है। उस तस्वीर को लेकर अलग-अलग जगहों से भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दिख रही है, इधर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। हालांकि बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, तो पलटवार भी सोशल मीडिया में जमकर होने लागा।

इधर दीपिका पांडेय ने ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है। दीपिका पांडेयन ट्वीट कर लिखा है कि बाबूलाल जी, राहुल जी को रोज़ सुबह उठ कर गाली देते हैं क्योंकि इनको भी पता है कि ये UCC पर बोल नहीं सकते। मुद्दों की बात कीजिए और यह बताइए की आपका यूनिवर्सल सिविल कोड पर क्या विचार है ? आपकी मजबूरी तो दिख रही कि मध्यप्रदेश में हुए कुकृत्य पर एक शब्द नहीं निकला आप कैसे आदिवासी व्यक्ति हैं जो सिर्फ अपनी लालसा की लोलुपता में जी रहा है। याद रहे हमारे नेता राहुल गांधी जात-पात की राजनीति नहीं जन-जन की राजनीति करते हैं आप जैसा दलबदलू नहीं समझेगा।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोशल मीडिया अकाउंट के नाम से भी एक ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा गया है। जिसमें बाबूलाल मरांडी की राहुल गांधी के साथ पुरानी तस्वीर पोस्ट कर पूछा है कि ये कौन है….

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story