थाने में हुई महिला सिपाही की गोद भरायी की रस्में, थाना प्रभारी ने निभायी पिता की भूमिका, डीजे पर पुलिसकर्मियों ने किया डांस
Baby constable's baby shower rituals took place in the police station, police station incharge played the role of a father, policemen danced on DJ.
Police News: थाने में ही महिला सिपाही की गोद भरायी की रस्में निभायी गयी। महिला कांस्टेबल के पिता का निधन हो चुका है, ऐसे में थाना प्रभारी ने ही पिता की भूमिका निभायी। इस जलसे में पूरा थाना शामिल हुआ। उसी तरह से पुलिसकर्मियों ने खुशियां मनायी, जैसा की घर परिवार में होता है। दरअसल, यहां कॉन्स्टेबल शानू जमरा की गोद भराई की रस्में अदा की जा रहीं थी।
दरअसल शानू के पिता की भूमिका टीआई रविंद्र दंडोतिया ने निभाई तो पूरा स्टाफ परिवार के सदस्य के रूप में शामिल हुआ। इस दौरान सभी लोग डीजे पर जमकर थिरके। शानू धार जिले के गंधवानी तहसील की रहने वाली हैं। उनका ससुराल मनावर के उमरवन में है। 2012 में उनके पिता का निधन हो गया था।
परिवार में मां दितली बाई, भाई जितेंद्र जमरा हैं। ससुराल में सास-ससुर हैं, जो दूर रहते हैं। पति मोहन धारवे रतलाम ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं। लेकिन जावरा में ड्यूटी पर होने के चलते वह भी गोद भराई में शामिल नहीं हो पाए। परिवार की तरफ से केवल जेठ सुभाष धारवे शामिल हुए।
थाने को गुब्बारे से सजाया गया. शानू जमरा के पैरों में आलता (कुमकुम वाली मेहंदी) लगाया गया और गोद भराई की गई। महिला आरक्षक के पिता की जगह थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने रस्म पूरी कराई और उसे आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पूरे थाने को खास तौर पर सजाया गया और गोद भराई की रस्में परंपरागत तरीके से निभाई गईं. लिस स्टाफ ने परिवार जैसा माहौल तैयार कर इस आयोजन को यादगार बना दिया. डीजे की धुन पर थाने के स्टाफ ने भी जश्न मनाया और खुशी में नाचते नजर आए. यह आयोजन न केवल थाने के लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए चर्चा का विषय बन गया है.