दोपहर 12 बजे, 11वीं मंत्री के रूप में शपथ लेगी बेबी देवी, बिना विधायक बने ही संभालेगी मंत्री पद, पढ़िये शपथ ग्रहण के पहले क्या बोली

रांची। बेबी देवी सोमवार को हेमंत सरकार में वह 11वीं मंत्री होंगी। वो कुर्मी (महतो) जाति से राज्य की पहली महिला मंत्री बनेंगी। हालांकि उन्हें कौन-कौन सा विभाग मिलेगा, ये तो तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि महिला बाल विकास विभाग के साथ अन्य कुछ विभाग दिये जा सकते हैं। 12 बजे दोपहर में शपथ ग्रहण के बाद देर शाम तक मंत्री बेबी देवी के पोर्टफोलियों को ऐलान हो जायेगा।

इधर राजभवन में सोमवार की दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण होगा। राजभवन में इसकी तैयारी हो चुकी है। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सभी कैबिनेट मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। जगरनाथ महतो गिरिडीह के डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक थे. चेन्नई में इलाज के दौरान उनके निधन के बाद 90 दिनों से डुमरी विधानसभा के उपचुनाव और मंत्री पद की शपथ को लेकर कयास चल रहे थे. पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने और मंत्री बनने की चर्चा चल रही थी, लेकिन उनकी उम्र 25 वर्ष से कम होने की वजह से अब स्व. महतो की पत्नी को मंत्री बनाया जाना तय हुआ है.

बेबी देवी ने दी प्रतिक्रिया
बेबी देवी को मंत्री बनाये जाने की घोषणा को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है। स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन का जो भी आदेश होगा वह उनका पालन करेंगी। साथ ही क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी और अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लगातार काम करेंगी। उन्होंने कहा कि जो हेमंत सोरेन आदेश देंगे, जो हेमंत सोरेन आदेश देंगे, वहीं करेंगे। क्षेत्र के लोग जो कहेंगे, उनकी सेवा करेंगी। साथ में काम करेंगे और मंत्री जी के जो अधूरा काम है उसको पूरा करेंगे। जनता के बीच जायेंगे, उनका दुख दर्द को सुनेंगे और उनकी परेशानी को दूर करेंगे। क्षेत्र में घुमेंगे, जनता के बीच जायेंगे।

बिना विधायक बने ही मंत्री बनेगी बेबी देवी
डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही होने वाले उपचुनाव में बेबी देवी ही झामुमो की उम्मीदवार होंगी। बेबी देवी ने जून के दूसरे सप्ताह में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। सीएम हेमंत सोरेन पहले भी इस तरह का प्रयोग कर चुके हैं। हेमंत सोरेन ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन अंसारी को वर्ष 2021 में बगैर विधायक बने मंत्रिमंडल में जगह दी थी। बाद में वह उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story