झारखंड: शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर, कल नहीं मिलेगी शराब, प्रशासन की तरफ से जारी किया आदेश, अफसरों को मिले ये निर्देश…

Jharkhand: Bad news for liquor lovers, liquor will not be available tomorrow, order issued by administration, officers got these instructions...

रांची। झारखंड के शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। कल प्रदेश में शराब नहीं मिलेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल रामनवमी यानि 6 अप्रैल 2025 के मौके पर ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है। इस दिन ना तो शराब दुकानें खुलेंगी और ना ही बार-रेस्टोरेंट में शराब परोसी जायेगी। राजधानी रांची सहित अलग-अलग जिलों से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है, उसके मुताबिक शुष्क दिवस पर शराब दुकाने, बार, क्लब, थोक बिक्री, सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेगी। ड्राई डे पर किसी भी प्रकार की शराब बिक्री पर रोक रहेगी।

प्रशासन की तरफ से इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि वो सतर्क रहे और अपने अपने क्षेत्र में मानिटरिंग रखें। अगर कहीं भी शराब बिक्री करने की जानकारी मिलती है तो तत्काल वहां कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। यही नहीं अवैध शराब पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं।

दरअसल राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किये जाते हैं। ताकि त्योहार के मौके पर किसी तरह का उपद्रव और शराब पीकर उत्पात ना किया जा सके। अशांति रोकने के मकसद से ही इस संबंध में प्रशासन ने निर्देश जारी किया है।

Related Articles