झारखंड- होली पर शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर: बिना दारू मनानी पड़ेगी इस बार होली, हेमंत सरकार के छुट्टी आदेश से मच गयी खलबली

Jharkhand- Bad news for liquor lovers on Holi: This time Holi will have to be celebrated without liquor, Hemant government's order has caused a stir

Wine Shop Closed: इस बार होली बिना दारू के मनाना पड़ेगा। राज्य सरकार के छुट्टी का नया आदेश जारी कर दिया है। दरअसल राज्य सरकार ने 14 मार्च के साथ-साथ अब 15 मार्च को भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

लिहाजा दो तारीखों में होली का त्योहार देख कर राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 14 मार्च 2025 के साथ-साथ 15 मार्च 2025 को भी शराब दुकानें बंद रहेगी। इसलिए ये अटकलें लगाई जा रही है कि अब शराब दुकान भी 2 दिन बंद रहेंगे।

झारखंड में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लेकर भी सभी जिलों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। इसे लेकर जिला स्तर पर लगातार छापामारी की जा रही है. हाल के दिनों में जिलों में अवैध शराब भी पकड़ी गयी है।

100 करोड़ की शराब बिक्री का अनुमान

रांची-झारखंड में इस वर्ष होली में रिकॉर्ड शराब की बिक्री का अनुमान है. इस वर्ष यह 100 करोड़ के पार जाने की संभावना है. पिछले वर्ष होली के मौके पर तीन दिनों में लगभग 92 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. वर्ष 2023 में लगभग 70 करोड़ की शराब की बिक्री राज्य में हुई थी.

पिछले वर्ष सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई थी. रांची में लगभग 13 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. इसके बाद धनबाद और हजारीबाग में सबसे अधिक बिक्री हुई है. इस वर्ष भी इन जिलों में सबसे अधिक शराब बिक्री का अनुमान है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *