Google Pay से पेमेंट करने वालों के लिए बुरी खबर! अब देना होगा चार्ज….

Google Pay से पेमेंट करने वालों के लिए बुरी खबर! अब देना होगा चार्ज….

Google Pay: भारत में अधिकांश लोग यूपीआई (UPI) के माध्यम से अपनी दैनिक जरूरतों का भुगतान कर रहे हैं, जिससे लेनदेन का बड़ा हिस्सा डिजिटल हो गया है रोजाना देशभर में करोड़ों यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं, जिससे सैकड़ों करोड़ रुपये मिलते हैं। पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी यूपीआई पेमेंट कंपनियां अब तक ज्यादातर मुफ्त रही हैं, लेकिन जल्द ही ये मुफ्त सेवाएं बंद हो सकती हैं और आपको उनके लिए अलग-अलग शुल्क देना पड़ सकता है।



Google Pay

Google Pay:इन सेवाओं के लिए अब भुगतान करना होगा

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको 0.5 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक का चार्ज लगाया जाएगा, इसके अलावा आपको GST भी देना होगा। बिल भुगतान के लिए गूगल पे अब तक ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है। फिलहाल, गूगल पे ने कनविनियंस चार्ज के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।

Google Pay:मोबाइल चार्ज पर भी चार्ज होता है

रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Pay: एक साल पहले से मोबाइल चार्ज पर तीन रुपए की कनविनियंस फीस वसूल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एक ग्राहक ने बिजली बिल भरते समय क्रेडिट कार्ड से 15 रुपए की कनविनियंस फीस ऐप से दी है। GST सहित इस खर्च को प्रोसेसिंग फीस नामक ऐप में दिखाया जा रहा है, जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए लागू होता है।

Google Pay

Google Pay:क्या UPI ट्रांजैक्शन पर भी लगेगा चार्ज?

Google Pay: के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन पर चार्ज को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है, ग्लोबल सर्विस फर्म PwC के अनुसार, स्टेकहोल्डर्स को यूपीआई ट्रांजेक्शन प्रक्रिया में 0.25 फीसदी खर्च करना पड़ता है। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन खर्चों को कवर करने के लिए अब फिनटेक कंपनियां नए रेवेन्यू मॉडल्स को अपना रही हैं। UPI ट्रांजेक्शन अभी तक पूरी तरह से फ्री है, कई बार यूपीआई पर भी चार्ज लगाने की मांग उठी है लेकिन अब तक सरकार की ओर से इसे फ्री रखा गया है।

Google Pay

खतरनाक look में आ रही दनदनाते फीचर्स वाली Hero Xtreme 160R bike जाने कीमत

Related Articles