बागेश्वर बाबा आयेंगे गिरिडीह, कथा भी सुनायेंगे, अर्जी भी सुनेंगे, सांसद मनोज तिवारी ने किया कंफर्फ, धनबाद और रांची में भी कार्यक्रम की तैयारी

गिरिडीह। बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जल्द धनबाद भी आ सकते हैं। हालांकि इससे पहले वो गिरिडीह आयेंगे। आगामी दो और तीन नवंबर को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार गिरिडीह में सजेगा. इसकी घोषणा भाजपा सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने गिरिडीह के दुखिया महादेव (दुखहरणनाथ धाम) में आयोजित भक्ति कार्यक्रम के दौरान की। ये उनका पहला झारखंड दौरा होगा।

इससे पहले ये खबर आयी थी कि नवंबर-दिसंबर में उनका झारखंड आने का कार्यक्रम बन रहा है, लेकिन मनोज तिवारी ने गिरिडी में बाबा के आने का कार्यक्रम कंफर्म कर दिया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के गिरिडीह में लगने वाले दरबार में दौरान लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. उन्होंने बताया कि लंबे समय से गिरिडीह के लोगों के द्वारा बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की मांग की जा रही थी. उनकी भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शास्त्रीजी से बात की और वे तैयार भी हो गए।

पिछले दिनों विधायक ढुलू महतो ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री धनबाद आने का न्योता दिया था। जिसके बाद चर्चाएं है कि तीन दिसंबर और चार दिसंबर को बाबा का दो दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया है। फेसबुक सहित कई मंचों पर इसे लेकर जानकारी साझा की जा रही है। खबर ये भी है कि नवंबर में बाबा रांची में प्रभात तारा मैदान में हनुमंत कथा कहेंगे और लोगों की अर्जी सुनेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री जब पिछले दिनों बिहार आये थे, तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ था। पंडाल में भीड़ इतनी उमड़ी थी कि बाबा को अपील करना पड़ा था कि वो पंडाल में आने के बजाय टीवी पर घर बैठे उनकी कथा सुनें। हालांकि झारखंड आने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का कोई कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन ये चर्चाएं है कि इस साल के आखिर में उनका झारखंड आना हो सकता है।

संगठन सन्यासी बाबा सेवा समिति की तरफ से भी बागेश्वर बाबा को आमंत्रण दिया गया है। अगर ये आमंत्रण स्वीकार होता है, तो नवंबर महीने के पहले सप्ताह की तीन और चार तारीख को वो रांची आ सकते हैं। हालांकि अभी शेड्यूल तय नहीं हुआ है। चर्चा है कि पहले सप्ताह में भी उनका कार्यक्रम बन सकता है।

वहीं बाघमारा विधायक ढुलू महतो भी धनबाद में उनका कार्यक्रम कराना चाहते हैं। पिछले दिनों बागेश्वर बाबा से धाम में उनकी मुलाकात भी हुई थी। इस दौरान उन्हें धनबाद आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन कार्यक्रम उनका भी कुछ फिक्स नहीं है। हालांकि ये माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में बाबा का कार्यक्रम झारखंड का जरूर बन सकता है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story