Hero Splendor से सस्ती बाइक, 60kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125

Hero Splendor से सस्ती बाइक, 60kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125

Hero Splendor से सस्ती बाइक, 60kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125 मार्केट में एक और पल्सर आ गई है। जी हां, बजाज ऑटो लिमिटेड ने फेस्टिवल सीजन की रौनक बढ़ाने के साथ ही पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए नई पल्सर एन125 लॉन्च कर दी है, जो कि बिल्कुल नए इंजन और चेसिस के साथ ही ऑल न्यू स्टाइल और फीचर्स से लैस है। एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और एलइईडी डिस्क जैसे दो वेरिएंट में आई पल्सर एन125 की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 98,707 रुपये और 94,707 रुपये है।



Bajaj Pulsar N125 बाइक लुक डिटेल्स 

बजाज ऑटो ने अपनी नई पल्सर एन125 को लाइट स्पोर्ट कैटिगरी में पेश किया है और यह बिल्कुल नई बाइक है। अब आप सोच रहे होंगे कि पल्सर सीरीज में पहले से ही पल्सर 125 क्लासिक और पल्सर एनएस125 बाइक मौजूद है तो पल्सर एन125 में नया क्या होगा, तो आपको बता दें कि इस मोटरसाइकल में इंजन और चेसिस बिल्कुल नया है और इसका लुक और डिजाइन भी फ्रेश है। कंपनी इसे अफॉर्डेबल परफॉर्मेंस बाइक बता रही है और जब हमने इसे चलाया तो वाकई यह परफॉर्मेंस वाइज भी अच्छी लगी

इसे भी पढ़े :-स्पोर्ट look में launch हुई कॉलेज छोकरों के लिए Suzuki Gixxer SF 250 की धाकड़ बाइक

Bajaj Pulsar N125 बाइक इंजन डिटेल्स 

बजाज ने पल्सर N125 में बिल्कुल नया इंजन लगाया है। यह 124.58cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन 8,500 rpm पर 12 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है

Bajaj Pulsar N125 बाइक फीचर्स डिटेल्स 

बजाज इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश कर रहा है- एलईडी डिस्क और एलईडी डिस्क बीटी। बेस वेरिएंट में पतला रियर टायर, छोटा एलसीडी और पारंपरिक सेल्फ स्टार्टर है। टॉप स्पेक बाइक में बोल्ड कलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बड़ा एलसीडी, चौड़ा रियर टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर या आईएसजी है। इसमें स्विचेबल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप भी है, ताकि जितना संभव हो सके उतना ईंधन की बचत हो सके

यह भी जाने :-स्पोर्ट look में launch हुई कॉलेज छोकरों के लिए Suzuki Gixxer SF 250 की धाकड़ बाइक

Bajaj Pulsar N125 बाइक कीमत डिटेल्स 

अगर माइलेज की बात करें तो Pulsar N125 की एक्सपेक्टेड माइलेज 58-60 किलोमीटर/लीटर के आस-पास रहने का अनुमान है. मार्केट में कम्पटीशन को देखते हुए कंपनी इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 87,000 रुपये से 95,000 रुपये के बीच रख सकती है. ये बाइक 21 अक्टूबर को लाॅन्च होने वाली है, ऐसे में अगर आप एक 125cc की स्टाइलिश बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको Pulsar N125 के लाॅन्च का जरूर इंतजार करना चाहिए

Related Articles