झारखंड में शिक्षकों की छुट्टी पर लगा प्रतिबंध, शिक्षा विभाग ने जारी किया ये निर्देश, जानिये क्यों लगाया अवकाश पर बैन

Ban on leave of teachers in Jharkhand, Education Department issued these instructions, know why leave was banned

Jharkhand School Education। झारखंड में शिक्षकों की छुट्टी पर बैन लग गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की छुट्टी को प्रतिबंधित कर दिया है। शिक्षकों को छुट्टी के लिए अब विशेष अनुमति लेनी होगी। शिक्षा सचिव ने निर्देश दिया है कि जिले से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। विषयवार शिक्षकों की जवाबदेही होगी कि बच्चे उनके विषय में शत प्रतिशत उत्तीर्ण हों। शिक्षक हार्ड स्पोर्ट चैप्टर प्वाइंट को चिन्हित कर बच्चों को लगातार अभ्यास कराना सुनिश्चित करेंगे। इसे लेकर उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

 

 

रिजल्ट खराब होने की स्थिति में जवाबदेही तय करते हुए लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। लिहाजा बोर्ड परीक्षा में बच्चे परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें और विद्यालयों का शत-प्रतिशत परिणाम हो, इसे लेकर शिक्षक अपने-अपने विषय के सिलेबस का रिवीजन बच्चों को कराएंगे। स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर मॉक टेस्ट कराये जायेंगे। दसवीं एवं 12वीं परीक्षा को लेकर हुए प्री टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं के ए, बी, सी तथा डी ग्रेडिंग के निर्देश दिए हैं।

 

 

इसमें सी और डी ग्रेड वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सचिव ने कहा है कि प्री टेस्ट का परिणाम संतोषजनक नहीं है। रिजल्ट बेहतर करने के लिए जनवरी में मॉडल टेस्ट और विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाए।अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषयों पर विशेष जोर दिया जाए। निर्देश दिया गया है कि शिक्षक लगातार बच्चों के संपर्क में रहेंगे और स्कूलों में बच्चों की हर दिन उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे।

झारखंड में शिक्षक भर्ती को लेकर आया ये अपडेट, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश...

 

हर विषय के ऐसे चैप्टर जिससे संभावित प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं उसके प्रश्न तैयार कर बच्चों को लगातार अभ्यास कराएं। जैक बोर्ड की परीक्षा के आयोजन के पूर्व हर दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विषयवार परीक्षा मॉडल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक जैक पैटर्न के मॉडल प्रश्न आधारित विषयवार 150-200 बहुउत्तरीय प्रश्न तैयार करेंगे। हर दिन एक विषय का 10वीं व 12वीं के बच्चे एक साथ उत्तर देंगे।

Related Articles

close