Bangalore 2nd Airport : क्या होसुर ही बन जाएगा बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट? क्यों है ऐसी आशंका?

Bangalore 2nd Airport : बेंगलुरु में दूसरे एयरपोर्ट को बनाने की घोषणा पिछले साल ही कर दी गयी थी लेकिन अभी तक इस एयरपोर्ट को कहां बनाया जाएगा, इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। बेंगलुरु में दूसरे एयरपोर्ट की घोषणा के तुरंत बाद ही तमिलनाडु सरकार ने भी कर्नाटक-तमिलनाडु की सीमा से सटे होसुर में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा कर दी थी।

इसके साथ ही बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की तरह ही होसुर में एयरपोर्ट बनाने की जगह की तलाश भी शुरू कर दी गयी है। ऐसी स्थिति में आशंका जतायी जा रही है कि कहीं होसुर को ही बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट तो नहीं बना दिया जाएगा! क्यों कहा जा रहा है ऐसा? क्या वाकई में होसुर में बन सकता है बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?

Bangalore 2nd Airport :संभावित जगहें 7 से घटकर हुई 2

Times of India की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए संभावित जगहों की लिस्ट को 7 से घटाकर 2 पर लाया जा चुका है। जिन 2 जगहों का चुनाव बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए किया गया है, उनमें शामिल है, i.नेलमंगला और ii. कनकपुरा रोड। दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु का होसुर एयरपोर्ट ही बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की जगह के चुनाव में तेजी लाने की मुख्य वजह बन गया है। अधिकारी जल्द से जल्द बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट की जगह को फाइनल कर केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी ले लेना चाहते हैं।

मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि हमने बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए दो जगहों का चुनाव कर लिया है – एक दक्षिण में और दूसरा उत्तर में है। लेकिन जब तक मुख्यमंत्री से इन दोनों जगहों के बारे में बात न कर ली जाए, तब तक किसी तरह की घोषणा नहीं की जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए कम से कम 3500 एकड़ जमीन की जरूरत है।

Bangalore 2nd Airport :कहां-कहां चुनी गयी है जगह?

बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के बारे में मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों का कहना है कि साल 2033 तक बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) अपनी अधिकतम सीमा, 90 मिलियन यात्री पर पहुंच जाएगा। इसलिए दूसरे एयरपोर्ट का प्रस्ताव दिया गया और अब केंद्र सरकार के सामने इन दोनों जगहों का प्रस्ताव जल्द से जल्द देने की तैयारी की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि जिन दो जगहों का चुनाव बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए किया गया है, दोनों जगहों पर ही करीब 4400 एकड़ खाली जगह है। दोनों जगहें ही बेंगलुरु से लगभग 30-35 किमी की दूरी पर मौजूद है।

Bangalore 2nd Airport :क्यों होसुर बन सकता है बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट?

राज्य सरकार जल्द से जल्द बेंगलुरु के दूसरे एयरपोर्ट के लिए जगह का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखकर उसकी मंजूरी ले लेना चाहती है। अगर बेंगलुरु का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखने में देर होती है तो संभावना है कि तमिलनाडु का होसुर बाजी मार ले जाए और सभी संभावित एयर ट्रैफिक बेंगलुरु से होसुर की तरफ मुड़ जाए।

अधिकारियों का मानना है कि अगर कर्नाटक सरकार ने देर की और साल 2033 तक इंतजार किया तो हो सकता है कि तमिलनाडु सरकार को होसुर में एयरपोर्ट बनाने की तब तक अनुमति मिल जाए और यह बेंगलुरु का दूसरा एयरपोर्ट बनकर उभर आए।

Petrol Pump Earning – भारत में पेट्रोल पंप खोलने का कितना है खर्चा, 1 लीटर पेट्रोल बिकने पर कितना मिलता है कमीशन

Related Articles