Bank Holiday: 14 फरवरी को इस राज्य के स्कूलों में होगी छुट्टी, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला

Bank Holidayवेस्ट बंगाल में 13 और 14 फरवरी को स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने यह फैसला शब-ए-बरात और पंचानन बर्मा जयंती के अवसर पर लिया है। इससे जुड़ी सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार शब-ए-बारात के लिए 14 फरवरी का अवकाश का ऐलान किया गया है, जबकि 13 फरवरी को शब-ए-बारात होने की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने इस दिन को भी सार्वजनिक अवकाश के रूप में शामिल कर लिया। इसके अलावा 14 फरवरी को अवकाश पंचानन बर्मा की जयंती भी है।

Bank Holidayजानकारी के लिए बता दें कि शब-ए-बारात एक जरूरी इस्लामी त्योहार है। यह त्योहार इस्लामी महीने शाबान की 15वीं रात को मनाया जाता है। इसपर मुस्लिम प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। दूसरी ओर 14 फरवरी को पंचानन बर्मा की जयंती है। बर्मा बंगाल के राजबंशी नेता और सामाजिक सुधारक थे। इसके अलावा 15 व 16 फरवरी को भी राज्य भर के सरकारी स्कूल, सरकरी कार्यालय शनिवार और रविवार होने के चलते बंद रहेंगे।

बड़ी खबर: ED ने क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 बैंक खातों से 170 करोड़ रुपये किए जब्त

Related Articles