Bank Holidays April 2025: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 4 दिन बैंकों की छुट्टी, पहले से निपटा लें जरूरी काम

लगातार दो दिनों के लिए बैंक देशभर में बंद रहेंगे। जबकि, एक दिन खुलने के बाद लगातार दो दिनों के लिए फिर से बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये छुट्टी देश के सभी राज्य बैंकों की नहीं होगी। चुनिंदा जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। इस दिन मंगलवार और बुधवार रहेगा। आइए जानते हैं कि मई महीना शुरू होने से पहले कहां-कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी?
Bank Holidays April 2025: 26 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे या खुले?
26 अप्रैल 2025 को शनिवार है जो महीने का चौथा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। 26 अप्रैल को गौरी पूजन और चौथे शनिवार के कारण देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
Bank Holidays April 2025: 27 अप्रैल को बैंक बंद
दरअसल, 26 अप्रैल को चौथा शनिवार है और इसके अगले दिन 27 अप्रैल को रविवार है। इस वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 28 अप्रैल सोमवार को बैंक खुलेंगे।
Bank Holidays April 2025: लगातार दो दिन फिर से रहेंगे बैंक बंद
26 और 27 अप्रैल को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 29 और 30 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ये छुट्टी सभी बैंकों की नही रहेगी। चुनिंदा राज्यों में 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
Bank Holidays April 2025: 29 अप्रैल को कहां बंद रहेंगे बैंक?
29 अप्रैल मंगलवार को परशुराम जयंती है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। यहां रहने वाले लोग बैंक जाकर करवाने वाला काम नहीं करा सकेंगे।
Bank Holidays April 2025: 30 अप्रैल को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
30 अप्रैल बुधवार को अक्षय तृतीया और बसवा जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कर्नाटक में सभी बैंक बंद रहेंगे। बैंक जाकर किया जाने वाला काम नहीं हो सकेगा, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
अजब प्रेम की गजब कहानी…दादी का पोते पर आया दिल…दादी ने पोते संग रचाई शादी…फिर…