बैंक लूट: 10 मिनट में तमंचे की नोंक पर 14 लाख की लूट, जाते-जाते हवाई फायरिंग भी की, ग्राहकों से भरे बैंक में लूट की सनसनीखेज वारदात

नालंदा। सिर्फ 10 मिनट में 14 लाख लूटकर लूटेरे फरार हो गये। मामला बिहार के नालंदा का है। दिन दहाड़े हथियार की नोंक पर बैंक लूट की इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इधर, घटना के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश में जुटी हुई है। मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का है। जहां लूटेरों ने हथियार के बल पर मंगलवार को दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

घटना के वक्त बैंक कर्मी लंच कर रहें थे। तभी अचानक 5-6 की संख्या में बदमाश बैंक के अंदर घुस आए और चाकू और पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया। और लूट की घटना को अंजाम दिया। करीब 10 मिनट तक बदमाश बैंक के अंदर उत्पात मचाते रहें। 14 लाख की लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की गई। जिससे लोगों में दहशत फैल गया। बैंक के अंदर घटना के वक्त ग्राहक समेत कुल 7 लोग मौजूद थे।

बदमाशों के द्वारा बैंक में घुसते ही सीसीटीवी और कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में महीने भर में डकैती की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामगढ़ में 3 जुलाई को आधा दर्जन बदमाशों के द्वारा 11 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। बैंक की सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। दिसम्बर महीने से ही सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया था। दरअसल, दिसंबर महीने में अस्थावां थाना के चौकीदार नरेश धानु रिटायर कर चुके हैं। उसके बाद से यहां सुरक्षा में कोई भी तैनात नहीं है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story