Bank Vacancy: IBPS में PO-SO भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिये अब तक कर सकते हैं आवेदन, ये है डिटेल जानकारी

नयी दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS CRP PO/MT 2023) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (CRP SO 2023) पदों के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है। आईबीपीएस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। बैंक भर्ती (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सामान्य भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार अब इन परीक्षाओं के लिए 28 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक थी। भर्ती के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। वहीं, शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

इतने पदों पर होंगी भर्तियां
आईबीपीएस में 3049 पीओ और 1402 एसओ पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। पीओ पद के लिए चुने जाने वालों को 52000 रुपये से 55000 रुपये के बीच वेतन मिलेगा और एसओ पद के लिए अभ्यर्थियों को 38000 रुपये से 39000 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Teacher Vacancy : 1.70 लाख शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब, नयी नियमावली को दी गयी है चुनौती

Related Articles

close