BBMKU के प्रोफेसर ने छात्रा को दिया अनैतिक इच्छा के बदले अधिक नंबर और पीजी में सीट कन्फर्म का लालच, ऑडियो वायरल
धनबाद । शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और छात्रा की अश्लील बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद बीबीएमकेयू के कुलपति ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. HPBL वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है मामला
प्रोफेसर और छात्रा के बीच बातचीत का ऑडियो लगभग 7 मिनट का है. जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसर छात्रा का नंबर बढ़ाने और पीजी में सीट देने के एवज में व्यक्तिगत रूप से मांग कर रहे हैं. इशारों-इशारों में प्रोफेसर ने छात्रा को अपनी अनैतिक इच्छा पूरा करने के लिए कह रहा है. जिसके बदले में छात्रा को मनचाहा नंबर देने और पीजी में सीट कन्फर्म कराने का लालच दे रहा है…
क्या कहते हैं कुलपति
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बीबीएमकेयू के कुलपति सुखदेव भोई ने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच कराएंगे और मामले में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके कुलपति रहते कोई भी गलत करेगा वह चाहे शिक्षक हो या स्टूडेंट, सभी पर कार्रवाई होगी.
जिले के प्रतिष्ठित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल कॉलेज में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल के दिनों में यूनिवर्सिटी में छात्राओं को फेल किये जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर ताला बंदी, धरना प्रदर्शन विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा किया जाता रहा है. लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी अपने एक प्रोफेसर के गलत आचरण के कारण विवादों में है.